CG Pre B.Ed d.El.Ed News 2024Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजीछत्तीसगढ़ कॉलेज रिजल्ट 2024

छत्तीसगढ़ डीएलएड / बी एड काउंसलिंग 2023 की संपूर्ण जानकारी « CG DEd DElEd Online Counselling

छत्तीसगढ़ डीएलएड / बी एड काउंसलिंग 2023 की संपूर्ण जानकारी

CG DEd DElEd Online Counselling 2023 :- छत्तीसगढ़ डीएलएड काउंसलिंग 2023 ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, दोस्तों अगर आप भी शिक्षक बनने की इच्छुक हैं और इसके लिए डीएलएड कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको बता दें छत्तीसगढ़ डीएलएड ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो चुकी है जो कि, 23 अगस्त 2023 तक चलेगा, आइए जानते हैं डिटेल के साथ कि आप किस प्रकार डीएलएड की ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म भर सकते हैं, अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से

CG Pre D.El.Ed 2023 Counselling Application Form Apply Online

छत्तीसगढ़ के सभी अभ्यर्थी जो कि शिक्षक बनने की इच्छुक रखते हैं इच्छा रखते हैं वह डीएलएड या B.Ed का कोर्स जरूर करते हैं अगर आपको बेड या डीएलएड का कोर्स करना है तो आप इसके लिए ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म (CG B.ed D.el.d Online Counselling 2023-2024 Overview) जरूर भर लें जैसे कि, आप सबको पता है पिछले दिनों सीजी व्यापम द्वारा d.ed या B.Ed व डीएलएड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

अभ्यर्थी ऑनलाइन काउन्सलिंग करने के लिए चिप्स के वेबसाइट https://slem.cgstate.gov.in/SCERTOnline/ में जाकर सम्पूर्ण फॉर्म भर कर और शुल्क का भुगतान कर विकल्प फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते है। आबंटन प्रक्रिया व्यापम द्वारा जारी प्री बी.एड. / प्री डी.एल.एड परीक्षा 2023 के प्राप्तांक के आधार पर किया जायेगा।

Cg Bed Admission Counselling 2023 छत्तीसगढ़ B.Ed और D.El.D Counseling आवेदन Date जारी

cg counselling date list

छत्तीसगढ़ डीएलएड / बी एड काउंसलिंग 2023 फॉर्म कैसे भरें

छत्तीसगढ़ फ्री डिप्लोमा एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स अर्थात सीजी d.El.Ed कोर्स के लिए अगर आप एंट्रेंस एग्जाम दिलाए हैं और अब कॉन्सलिंग प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और अपना आवेदन फॉर्म आज ही भर ले। Complete information of Chhattisgarh D.El.Ed / B.Ed Counseling 2023

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा या
  • भारतीय डाक विभाग के ऑफिशल वेबसाइट scert.cg.gov.in पर जाना होगा !
  • जैसे आप जाएंगे आपके सामने छत्तीसगढ़ डीएलएड काउंसलिंग 2023 फॉर्म खुलेगा
  • जहां पर आप क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भर सकते हैं।
  • आपसे माँगी गई सभी जानकारी डाले
  • अब फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
  • आवेदन फ़ीस जमा करें
  • सबमिट बटन को क्लिक करें।
  • अब आपके फार्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है।

महत्वपूर्ण लिंक :-

नोट :- दोस्तों अगर आपको छत्तीसगढ़ के टॉप b.Ed या d.El.Ed कॉलेज की सूची चाहिए तो आप हमें व्हाट्सएप कर सकते हैं, लिंक नीचे दिया गया है जिसमें हम आपको बताते हैं छत्तीसगढ़ की सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं सबसे पहले !

https://chat.whatsapp.com/HDF7Gw6I0L84drmzLCfxV3

CG Pre B.Ed Online Counselling 2023 Dates हुआ जारी « सीजी प्री बीएड काउंसलिंग फॉर्म कैसे भरें

 

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close