Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजीTop Colleges in Chattisgarh 2024

CTET January 2024 Notification Application Form : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म

CTET Application Form 2024 in Hindi :- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 21-01-2024 (रविवार) को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 18वां संस्करण आयोजित करेगा। यह परीक्षा देशभर के 135 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण युक्त विस्तृत सूचना  सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर उपलब्ध है और इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे इसे डाउनलोड करें। केवल उपर्युक्त वेबसाइट से बुलेटिन और आवेदन करने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें।

सीटीईटी आवेदन पत्र 2024 लास्ट डेट

इच्छुक उम्मीदवारों को केवल CTET वेबसाइट https://ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 03-11-2023 से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23-11-2023 है और शुल्क का भुगतान 23-11-2023 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकता है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा जनवरी 2024 ऑनलाइन आवेदन शुरू…

▪️प्रारम्भ तिथि – 03 नवंबर 2023
▪️अंतिम तिथि – 23 नवंबर 2023
▪️परीक्षा तिथि – 21 जनवरी 2024
▪️CTET – पहले फॉर्म डालने की जरुरत नहीं है…पहले आओ पहले पाओ वाला सिस्टम अब गया 😅

CTET 2024: सीबीएसई सीटीईटी में दो पेपर होंगे

  • पेपर I -अगर आप क्लास 1 से क्लास 5 के टीचर के लिए आवेदन करते हैं तो आपको पेपर 1 की परीक्षा देनी होगी.
  • वहीं पेपर II के लिए क्लास 6 से 08 तक के लिए आवेदन कर सकते हैं.

CTET 2024 Eligibility कौन दे सकता है सीटीईटी

अगर आप सीबीएसई सीटीईटी 2024  पेपर 1 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 50 फीसदी नंबर होने चाहिए, इसके साथ ही 2-वर्षीय D.El.Ed परीक्षा पास होने चाहिए.

वहीं सीबीएसई सीटीईटी पेपर 2 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, इसके साथ ही बी.एड पास होने चाहिए और बी.एड में कम से कम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए.

Pay Examination Fee:

  • Only Paper- I or II :- Rs.1000/-
  • Both Paper-I & II General/OBC(NCL) Rs.1200/- SC/ST/Diff.
  • Abled Person Rs.500/- Rs.600/-

CTET 2023 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • अब होमपेज पर, ‘CTET Jan-24 आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आप एक नये पेज खुलेगा !
  • माँगी गई सभी जानकारी डाले !
  • फोटो और हस्ताक्षर उचित फॉर्मेट में अपलोड करें
  • Pay Examination Fee by debit/credit card and net banking.
  • Print Confirmation page for record and future reference.

सीटेट 2024 आवेदन करें

नोटिफिकेशन PDF 

Online Uploading of Scanned Images:

 Uploading of scanned Photo and Signature are mandatory.  Upload scanned photograph and signature in JPG/JPEG format.  Size of scanned photograph should be between10 to100 KB  Image Dimension of photograph should be 3.5cm (width) x 4.5cm (height).  Size of scanned signature should be between 3 to 30 KB.  Image Dimension of signature should be 3.5cm (length) x 1.5cm (height)

CTET 2024 कितना लगेगा आवेदन फीस

सीबीएसई टीईटी 2023 के आवेदन के लिए आपको जनरल और एससी/एसटी के लिए फीस अलग-अलग है. अगर आप सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार हैं तो आपको आवेदन के लिए  1200 रुपये देने होंगे. वहीं एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस लगेगा. फीस के लिए आवेदन आप कई माध्यम से कर सकते हैं जिसमें  डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान है.

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close