admit card 2023छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती न्यूज़

CTET Exam Update : सीटेट परीक्षा सेंटर में बदलाव छात्रों को मिला नजदीकी सेंटर « एडमिट कार्ड जारी

Ctet July Exam Centre 2023 Latest News 2023 :- दोस्तों अगर आप भी शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test | CTET) जुलाई माह के लिए आवेदन किए हैं तो आज हम आपके लिए आए हैं विशेष अपडेट जो कि जारी किया गया है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा डिपार्टमेंट द्वारा आइए जानते हैं आखिर का सीटेट एग्जाम सेंटर संबंधित क्या बदलाव किया गया है इस साल?

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 कैसे आयोजित होगा

जैसे कि दोस्तों आप सबको पता है पिछले कुछ सालों में सीटेट ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती थी, जिसे बदलकर इस साल ऑफलाइन मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके बाद अब आपको एग्जाम सेंटर आपके नजदीकी शहर में मिलेगा आपको बहुत ज्यादा सुविधा होगी इससे एग्जाम सेंटर पहुंचने में। Central Teacher Eligibility Test | CTET

इस संबंध में सीबीएसई ने एक आधिकारिक सूचना भी रिलीज की है। इसके मुताबिक, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 17वें संस्करण के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि सीटीईटी परीक्षा अब ऑफलाइन मोड यानी पेन-पेपर (OMR) में 20.08.2023 (रविवार) को पूरे देश में आयोजित की जाएगी।

CTET पास करने के बाद क्या होता है?

सरकारी स्कूलों में शिक्षक: CTET पास करने के बाद आप सरकारी स्कूलों में शिक्षक के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको CTET परीक्षा के बाद सरकारी स्कूलों में नौकरी प्राप्त करने का अधिकार हो जाता है। प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक: CTET पास करने के बाद आप प्राइवेट स्कूलों में भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कब आयोजित होगा

प्रिय अभ्यार्थियों आपको बता दें सीटेट का एग्जाम 20 अगस्त 2023 को आपके नजदीकी शहर में आयोजित होगा, जिसके लिए आप प्रवेश पत्र 18 अगस्त 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं, जिस पर क्लिक करके आप सीटेट 2023 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, फिलहाल अभी लिंक एक्टिव नहीं हुआ है, पर आप परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा शहर का विवरण नीचे देकर लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।

सीटेट परीक्षा का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए अगर आप भी आवेदन किए हैं, तो आपको बता दें, आपके एग्जाम बहुत जल्द 20 अगस्त 2023 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है, आप अपना प्रवेश पत्र एवं परीक्षा शहर का विवरण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं फिलहाल अभी एडमिट कार्ड आप डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि अभी एक्टिव नहीं हुआ है जोकि एक्टिव होगा 18 अगस्त 2023 को। CTET Pre-Admit Card 2023 OUT at ctet.nic.in; get direct link to download here

  1. Go to the official website- ctet.nic.in
  2. On the homepage, click on “View Date & City (Pre Admit Card) for CTET Aug-2023” link
  3. Enter the application number and date of birth
  4. CTET Admit Card 2023 will be displayed on the screen
  5. Check and download the admit card for future reference

 
<!-- WP QUADS v. 2.0.76  Shortcode Ad -->
<div class="quads-location quads-ad" id="quads-ad" style="float:none;margin:0px;">
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5004204197916717"
     crossorigin="anonymous"></script>
<!-- Ur 1 Dis -->
<ins class="adsbygoogle"
     style="display:block"
     data-ad-client="ca-pub-5004204197916717"
     data-ad-slot="8380655842"
     data-ad-format="auto"
     data-full-width-responsive="true"></ins>
<script>
     (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script></div>
Go to the official website- ctet.nic.in On the homepage, click on “View Date & City (Pre Admit Card) for CTET Aug-2023” link Enter the application number and date of birth CTET Admit Card 2023 will be displayed on the screen Check and download the admit card for future reference

CTET Pre-Admit Card 2023Direct link

आपके वर्तमान पते के नजदीक का परीक्षा शहर आवंटित

आवेदकों को यह भी सूचित किया जाता है कि चूँकि सी. टी.ई.टी. के लिए आवेदन करते समय उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा के अनुसार परीक्षा के शहरों का चयन किया था, परन्तु अब यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होने के कारण तथा परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता के अनुसार परीक्षा के शहर बदल गए हैं। अत: आवेदकों द्वारा अपने ऑनलाइन फॉर्म में दिए गए उनके वर्तमान पते के जनपद को आधार मानते हुए उन्हें परीक्षा केन्द्रों के शहर के रूप में उनके वर्तमान पते के जनपद के नजदीक का परीक्षा शहर आवंटित किया गया है। परीक्षा के शहर में किसी भी प्रकार का परिवर्तन का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा ।

परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा के समय के विस्तृत विवरण के साथ प्रवेश पत्र 18/08/2023 को सी.टी.ई.टी. की वेबसाइट (https://ctet.nic.in) पर अपलोड कर दिए जायेंगे ।

[ Download Now PDF ] CG India Post GDS Vacancy 2nd Merit List cut off हुआ जारी « जीडीएस की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी डाउनलोड करें

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close