सीयूईटी 2023 (CUET 2023) – आवेदन पत्र (जारी), परीक्षा तिथि, कटऑफ, काउंसलिंग प्रक्रिया
CUET UG Application Form 2023 Date । CUET #संयुक्त विश्वविद्यायल प्रवेश परीक्षा 2023

CUET UG Application Form 2023 Date :- दोस्तों अगर आप भी केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ाई करना चाहते हैं ,12वीं के बाद तो आपको इसके लिए Common University Entrance Test दिलाना होगा ,जिसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा ,जिसके लिए आप को CUET 2023: Application Form (Till 12th March) अंतिम तिथि 30 मार्च 2023 निर्धारित की गई है,CUET UG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी रजिस्ट्रेशन का लिंक नीचे दिया गया है,जिस पर क्लिक कर के आप खुद इसके लिए आवेदन करा सकते हैं ! आइए जानते हैं, इसके संबंधित पूरी जानकारी इस आर्टिकल में CUET 2023 (CUET 2023) – Application Form, Exam Date, Cutoff, Counseling Process
सीयूईटी क्या है? (What is CUET?)
सीयूईटी या कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET or Common University Entrance Test) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। सीयूईटी 2023 कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा। भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में पेश किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए हर साल लगभग लाखों उम्मीदवार सीयूसीईटी प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं। NTA CUCET प्रवेश परीक्षा 2023 को तीन स्लॉट में आयोजित की जाएगी।
CUET Application Form 2023 Last Registration Date
जो विद्यार्थी इस Entrance Test एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 30 मार्च 2023 की पूर्व अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसके परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आगामी महीना में इसके लिए Entrance एग्जाम की व्यवस्था की जाएगी ,आपको बता दें परीक्षा 21 से 31 मई 2023 तक अलग-अलग दिनों में 3 सीटों में आयोजित की जाएगी भारत के अलग-अलग शहरों में l 🔴CUET #संयुक्त विश्वविद्यायल प्रवेश परीक्षा 2023
- CUET UG 2023 प्रवेश परीक्षा
- केन्द्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए
-
CUET 2023 registration last date
- फार्म भरने का डेट 30 मार्च तक बढ़ गया है (गुरुघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर)
महत्वपूर्ण तिथि :
- 🔹अंतिम तिथि – 30 मार्च 2023
- 🔸परीक्षा तिथि – 21 मई 2023 से
- 9 फरवरी की रात से CUET UG 2023 Registration शुरू हो जाएंगे.
- 12 मार्च की रात तक CUET UG 2023 Application Form भर सकते हैं.
- 30 अप्रैल को परीक्षा आयोजित करने वाले शहरों का ऐलान किया जाएगा.
Guru Ghasidas University (GGU) Admission 2023: UG के लिए आवेदन कैसे करें
GGV CUET Admission – Guru Ghasidas Vishwavidyalaya Bilaspur मे under graduation course करने के लिए CUET EXAM दिलाना पड़ता है जिसका फॉर्म अभी डल रहा है । सभी से निवेदन है कि जो छात्र अभी 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं, वे 12वीं के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहते हैं (AU, DU, JNU, BHU, CU & Other All Central University) तो इस साल भी किसी भी यूनिवर्सिटी में प्राप्त अंको अथवा % के आधार पर प्रवेश नहीं होंगे, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में 1st ईयर में एडमिशन लेना चाहते है तो ,प्रवेश परीक्षा के लिए फार्म भरने का डेट 30 मार्च तक बढ़ गया है
इसके लिए CUET की प्रवेश परीक्षा देनी पड़ेगी. इस समय यह फ़ॉर्म Open हैं तथा Last Date 30/03/2023 है तो हम सब का कर्तव्य बनता है कि उन तक ये सूचना पहुंचा दें. जिससे कोई भी छात्र जानकारी के अभाव में प्रवेश से वंचित न रहे…!!
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सीट सीयूईटी यूजी की मेरिट स्कोर के आधार पर मिलेगा
केंद्रीय विश्वविद्यालय जितने भी हैं, भारत के उसमें अगर आप किसी में भी प्रवेश लेना चाहते हैं ,जैसे की छत्तीसगढ़ में स्थित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय Guru Ghasidas University (GGU) Admission 2023 या किसी अन्य सेंट्रल यूनिवर्सिटी में, 12वीं के बाद आप पढ़ाई करना चाहते हैं,सीयूईटी यूजी 2023 (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) तो आपको के परीक्षा के आधार पर प्राप्त प्रतिशत या अंको के आधार पर आपको केंद्रीय विश्वविद्यालय में सीट प्रदान की जाएगी, इसलिए यह परीक्षा दिलाना आपके लिए आवश्यक है, अतः आप रजिस्ट्रेशन करना ना भूले जिसकी अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित की गई है l
आवेदन शुल्क कितना लगेगा CUET की प्रवेश परीक्षा के लिए
ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न
महत्वपूर्ण CUET फ़ॉर्म भरने का लिंक
cuet.samarth.ac.in/index.php/site/login
नोट :- दोस्तों अगर आपको इसके संबंधित और डिटेल्स जानकारी चाहिए तो आप हमें व्हाट्सएप करें या कॉल करें लिंक नीचे दिया गया है हम आपकी पूरी मदद करने का प्रयास करेंगे या चाहे तो आप अपने नजदीकी स्कूल या टीचर से संपर्क कर सकते हैं l
छत्तीसगढ़ कॉलेज : पीजी में फेल हुए स्टूडेंट्स का अब पुनर्मूल्यांकन नहीं होगा,जानिए डेटेल्स