CG B.SC. NURSING 2024 (छत्तीसगढ़ बी.एस सी. नर्सिंग)Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजी

छत्तीसगढ़ में नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, जल्द करें आवेदन

Date for filling form for admission in nursing course extended in Chhattisgarh, apply soon

Cgdme BSc Nursing Counselling 2023:- प्रवेश तिथि वृद्धि सूचना “मॉपअप राउण्ड उपरांत नर्सिंग महाविद्यालय बी.एस.सी. नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम में स्ट्रे वेकेन्सी प्रवेश बाबत् प्रवेश वर्ष 2023” – संचालनालय के सूचना क्रमांक 9235 / नर्सिंग छात्र ) / संचिशि / 2023, दिनांक 29.09. 2023 द्वारा बी.एस.सी. नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम में स्ट्रे वेकेन्सी प्रवेश सूचना जारी किया गया है। स्ट्रे वेकेन्सी स्क्रूटनी एवं प्रवेश तिथि में निम्नानुसार वृद्धि किया जाता है। Date for filling form for admission in nursing course extended in Chhattisgarh, apply soon.

CG Nursing Admission last Date 2023 छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग

बीएससी नर्सिंग कॉलेजमॉपअप राउण्ड उपरांत नर्सिंग महाविद्यालय बी.एस.सी. नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम में स्ट्रे वेकेन्सी प्रवेश तिथि वृद्धि सूचना

तिथि एवं समय

1 स्कूटनी की अंतिम तिथि :- दिनांक 07.10.2023 (17:30 Hrs) तक (Server Time)

2 प्रवेश की अंतिम तिथि :- दिनांक 07.10.2023 (17:30 Hrs) तक ( Server Time)

प्राचार्य, समस्त शासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालय, छत्तीसगढ़ की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संस्थायें स्कूटनी एवं प्रवेश की अंतिम तिथि को रात्रि 11:59 बजे (23:59 Hrs) तक स्कूटनी व प्रवेश सूची ई-मेल [email protected] में प्रेषित करें तथा स्कूटनी एवं प्रवेश सूची (सलग्न निर्धारित प्रपत्र) हार्ड कॉपी में दिनांक 10.10.2023 को संचालनालय में जमा करायें। निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त जानकारी मान्य नहीं होगें ।

CG BSc Nursing Counselling 2023 Choice Filling Merit List

चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा इन ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों के माध्यम से बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थी चिकित्सा शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.cgdme.in पर लाॅग इन कर आवेदन भर सकते हैं. !

मॉपअप राउण्ड उपरांत नर्सिंग महाविद्यालय बी.एस.सी. नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम में स्ट्रे वेकेन्सी प्रवेश तिथि वृद्धि सूचना

View PDF

सीजी कॉलेज फेल विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी,उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी हुआ नोटिफिकेशन

CG GNM Nursing 2nd merit List 2023 : छत्तीसगढ़ जीएनएम का दूसरा मेरिट लिस्ट हुआ जारी

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close