Direct pdf Link CG Paramedical Admission Merit List 2022 || सीजी पैरामेडिकल टेक्निशियन एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स का रिजल्ट लिस्ट कैसे देखें
Chhattisgarh Paramedical courses Admission 2022:- दोस्तों आज हम आपको सीजी पैरामेडिकल टेक्निशियन एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स का रिजल्ट लिस्ट कैसे देखें ( cg pramedical ka form ka merit list result kab niklega 2022 ) ये बताने वाले हैं इसके साथ ही इसके बारें में कुछ और महत्वपूर्ण अपडेट देने वाले हैं जो की आपको जानना जरुरी है,जैसे की पैरामेडिकल टेक्निशियन एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स का रिजल्ट ,मेरिट लिस्ट ( चयन सूचि ) कैसे चेक करें की मेरा नाम लिस्ट में हैं की नही व दस्तावेज़ चेक कब होगा ,कॉलेज में प्रवेश व कोर्स का पढाई कब शुरू होगा ? इसके अतरिक्त अन्य महत्वपूर्ण अपडेट हम आपको देने वाले हैं !
Chhattisgarh Paramedical courses Admission 2020 कार्यालय संचालक पैरामेडिकल कोर्स संचनालय चिकित्सा शिक्षा, पुराना नर्सेज हॉस्टल , पुराना मंत्रालय परिसर रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा मेडिकल टेक्नीशियन 1 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की छात्र छात्राएं 280 सीटों पर प्रवेश हेतु सीजी पैरामेडिकल कोर्स अधिसूचना प्रकाशित किया गया है
विभाग :- कार्यालय संचालक पैरामेडिकल कोर्स संचालनालय चिकित्सा शिक्षा, पुराना नर्सेस हॉस्टल, पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर (छ0ग0 )
रिक्त सीट की संख्या :- कुल 280 सीट
प्रशिक्षण का नाम :-
- पैरामेडिकल टेक्निशियन
- पैथोलॉजी
- एक्स- रे
पैरामेडिकल प्रशिक्षण कोर्स
1.डायललिसिस प्रमाण पत्र. 2. एक्स – रे टेक्नीशियन प्रमाण पत्र. 3. लैब तकनीशियन 4.ऑपरेशन थिएटर सर्टिफिकेट 5.ईसीजी और सीटी स्कैन तकनीशियम में सर्टिफिकेट 6.गृह स्वास्थ्य देखभाल 7.एचआईवी और परिवार शिक्षा में प्रमाण पत्र 8.पोषण ऑफ चाइल्ड केयर में सर्टिफिकेट। 9. दांत चिकित्सा सहायक 10.नर्सिंग केयर सहायक। 11 .ग्रामीण स्वास्थ्य सर्टिफिकेट
पैरामेडिकल टेक्नीशियन कोर्स के लिए योग्यता
CG Paramedical Addmission merit list kab aayega
छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल 1 वर्षीय कोर्स के लिए आवेदन 3 मई 2022 तक आमंत्रित किया गया था जिसका मेरिट लिस्ट विभागीय विज्ञापन के अनुसार 4 मई को आना था परंतु कुछ कारणवश रिजल्ट आज नहीं आ पाया जो कि आपको 5 मई को देखने को मिलेगा अर्थात पैरामेडिकल कोर्स छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज का रिजल्ट वह मेरिट सूची 5 मई को जारी कर दिया जाएगा विभाग द्वारा रिजल्ट देखने का तरीका हम आपको नीचे बताने वाले हैं जरूर पढ़ें l
सीजी पैरामेडिकल 1 वर्षीय लैब टेक्नीशियन का मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें
सीजी पैरामेडिकल 1 वर्षीय लैब टेक्नीशियन का मेरिट लिस्ट चेक करने का तरीका बहुत ही सरल है इसके लिए बस आपको सीजी पैरामेडिकल विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम नीचे दे दिए हैं आप लिख कर के इनके वेबसाइट पर जाएं और अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें आपका प्रोफाइल खुल जाएगा आपके सामने आपका रिजल्ट जाएगा सो कर दिया जाएगा l
इसके अतिरिक्त आप अपने मोबाइल का ईमेल आईडी के इनबॉक्स को चेक करें वहां पर आपको कुछ मैसेज आया होगा इसके संबंधी l
अगर आपको अभी तक अपना मेरिट लिस्ट का पीडीएफ नहीं मिला है तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से संपर्क कर सकते हैं हम आपको पीडीएफ का लिंक एवं पीडीएफ देने का पूरा प्रयास करेंगे आगे कॉलेज का l
महत्वपूर्ण लिंक :-
मेरिट लिस्ट लिंक || विभागीय वेबसाइट
- Raigarh Medical College Result Merit List PDF
- Raipur Medical College Result Merit List PDF
- Bilaspur Medical College Result Merit List PDF
- Ambikapur Medical College Result Merit List PDF
- RAJNANDGAON MEDICAL COLLEGE RESULT MERIT LIST PDF
- Jagdalpur Bastar Medical College Result Merit List PDF
नोट :- इसके संबंधी और अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर सकते हैं हम आपको पूरी मदद करने का प्रयास करेंगे l
Chhattisgarh Paramedical courses Admission 2022
छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल 1 वर्षीय लैब टेक्नीशियन कोर्स जो कि छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेजों के 280 सीटों के लिए संचालित होगा क्यों करने के कई फायदे हैं दोस्तों अगर आप का चयन हो जाता है तो आप इसे अवश्य करें आपका मेडिकल फील्ड में कैरियर बन जाएगा l