Chhattisgarh Board Result 2023छत्तीसगढ़ स्कूल की ताज़ा ख़बर

छत्तीसगढ़ त्रैमासिक आंकलन कक्षावार विषयवार तिमाही आंकलन कितने अंकों का होगा (पूर्णांक)

रायपुर। तिमाही परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयार किया गया प्रश्न पत्र लीक होने के बाद अब परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। अब स्कूल अपने स्तर पर परीक्षाएं ले सकेंगे। स्कूलों को अपने स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करने की छूट दी गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयार प्रश्न पत्र के आधार पर परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

पेपर छपवाने की आवश्यकता नहीं है। पेपर को चाक से ब्लैक बोर्ड पर लिखा जाएगा जैसा पूर्व में किया जाता रहा है। उत्तर पुस्तिका भी छपवाने की आवश्यकता नही है। विद्यार्थी उत्तर अपनी विषय की कॉपी में लिखेंगे और स्कूल के शिक्षक कॉपी जांचकर विद्यार्थियों को देंगे।

तिमाही परीक्षा का उद्देश्य पास या फेल करना नहीं है, बल्कि वार्षिक परीक्षा की अच्छी तैयारी कराना है।

CG Question Paper 2023 for 1st to 12th Class Pdf Download

तिमाही आंकलन कितने अंकों का होगा (पूर्णांक)
कक्षा १ और २ के लिए –  सैद्धांतिक -30 अंक, मौखिक 10 अंक और प्रोजेक्ट कार्य 10 अंक का है। इस प्रकार कक्षा पहली और दूसरी में प्रत्येक विषय का तिमाही आंकलन 50 अंक का होगा।
कक्षा ३ से ५ के लिए –  सैद्धांतिक -40 अंक, और प्रोजेक्ट कार्य 10 अंक का है। इस प्रकार कक्षा तीसरी  से पांचवी  में प्रत्येक विषय का तिमाही आंकलन 50 अंक का होगा।
कक्षा ६ से ८ के लिए – सैद्धांतिक -80 अंक, और प्रोजेक्ट कार्य 20 अंक का है। इस प्रकार कक्षा तीसरी  से पांचवी  में प्रत्येक विषय का तिमाही आंकलन 100 अंक का होगा।

CG Question Paper 2023 for 1st to 12th Class Pdf Download

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल Admission फॉर्म 2022 कैसे भरें | CG Open School Admission Form PDF Download

#सीजी बोर्ड नया पाठ्यक्रम डाउनलोड कैसे करें 2022-23,मासिक टेस्ट प्रश्न पत्र,मासिक टेस्ट प्रश्न पत्र माह अगस्त,6वीं हिंदी त्रैमासिक पेपर सीजी बोर्ड,सीजी बोर्ड त्रैमासिक पेपर 2022,त्रैमासिक परीक्षा 2022 सीजी बोर्ड,सीजी बोर्ड त्रैमासिक पेपर कक्षा आठवीं विज्ञान,त्रैमासिक परीक्षा 2022,त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022 कक्षा 9 हिंदी सीजी बोर्ड,कक्षा आठवीं विज्ञान त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022,त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022 कक्षा 10वीं हिंदी सीजी बोर्ड

Kriti Patel

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close