आज की ताजा खबर

छत्तीसगढ़ में सिर्फ 999 रुपए में हवाई यात्रा का मजा: :रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर जा सकेंगे यात्री, जानिए डिटेल्स ?

Enjoy air travel in Chhattisgarh for just 999 rupees: Passengers will be able to go to Raipur, Ambikapur and Bilaspur, know the details?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  रायपुर अंबिकापुर बिलासपुर हवाई सेवा का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर आज शुभारंभ किया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस अवसर पर कहा कि आज छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है रायपुर अंबिकापुर बिलासपुर विमान सेवा का शुभारंभ हमारे क्षेत्रिय कनेक्टिविटी के विस्तार का प्रतीक है इस सेवा का आरंभिक किराया मात्र 999 रुपए है जो यह सुनिश्चित करता है कि आम जनता भी हवाई यात्रा का लाभ उठा सके

छत्तीसगढ़ के तीन शहरों को जोड़ेगी किफायती उड़ान सेवा

छत्तीसगढ़ के तीन शहरों के बीच कल से 999 रुपए में हवाई यात्रा शुरू होगी रायपुर से अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए सप्ताह में 3 दिन गुरुवार शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट उपलब्ध रहेगी फ्लाइट बिग एयरलाइंस कंपनी ने फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया है अंबिकापुर एयरपोर्ट का उद्घाटन 20 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल किया था छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत रायपुर अंबिकापुर और बिलासपुर को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है

छत्तीसगढ़ सीएम ने सोशल मीडिया पर शेर की खुशखबरी

छत्तीसगढ़ के CMविष्णु देव Sai ने एक खुशखबरी शेयर की जिसमें बताएं हैं कि छत्तीसगढ विकास की उड़ान भरने को तैयार है हमारी सरकार की पहल है और केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत रायपुर अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली नई विमान सेवा 19 दिसंबर से शुरू हो रही है मात्र 999 रुपए में सुलभ और किफायती यात्रा की सेवा समय की बचत और नए अवसरों का द्वारा खोलेगी साथ ही छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी

‘हवाई चप्पल पहनने वाला भी करेगा हवाई जहाज की सवारी’

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जो बदलाव आया है, उसका यह एक बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की सवारी करेगा और आज वह सपना साकार हो रहा है। सरगुजा और बस्तर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों की एयर कनेक्टिविटी से न केवल नागरिकों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि इन क्षेत्रों में टूरिज्म और आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी। राज्य सरकार ने 80 करोड़ की  लागत  से अंबिकापुर एयरपोर्ट का विकास किया है। मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर को थ्री सी वीएफआर श्रेणी का लाइसेंस मिला है। यह एयरपोर्ट 72-सीटर एटीआर-72 विमानों के संचालन के लिए बेहतर है।

पर्यटन और व्यापार के खुलेंगे रास्ते :

 नई विमान सेवा राज्य की एयर कनेक्टिविटी को मजबूती देने में सहायक होगी. इससे स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. साथ ही, लोग आसानी से एक शहर से दूसरे शहर कम खर्चे में यात्रा कर सकेंगे.जिससे समय की बचत होगी.

छात्रों और अभ्यर्थियों को मिलेगी मदद:

दूसरे राज्यों में इंटरव्यू और परीक्षा देने जाने वाले छात्रों को बड़ी राहत हवाई सेवाओं से मिलेगी. कई बार प्राइवेट जॉब के लिए अभ्यर्थियों के पास समय की कमी होती है. कम वक्त के चलते कई बार वो नौकरी का मौका चूक जाते हैं, छात्रों की परीक्षा छूट जाती है. हवाई सेवाओं के जरिए उनका रायपुर पहुंचना आसान होगा. रायपुर के जरिए वो आसानी से दूसरे राज्यों में पहुंच सकते हैं.

 

 

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close