CG College Examination Form : सीजी कॉलेज परीक्षा फ़ॉर्म भरने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी || छत्तीसगढ़ कॉलेज सेमेस्टर एग्जाम फॉर्म कैसे भरे
Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya,Raigarh Notification Examination Form Annual (Private)/Semester (ATKT). छत्तीसगढ़ कॉलेज सेमेस्टर एग्जाम फॉर्म कैसे भरे
Extension of last date for filling CG College Examination Form :- शहीद नंद कुमार पटेल यूनिवर्सिटी रायगढ़ ( Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya,Raigarh Notification ) द्वारा आज एक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें कॉलेज परीक्षा फॉर्म CG College Wise Exam Form. Examination Forms Semester (Regular) (ATKT) संबंधित तिथि में की गई बढ़ोतरी, आइए जानते हैं इस नोटिफिकेशन को विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में l अगर आप SHAEED NANDKUMAR PATEL VISHWAVIDAYALAYA (शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय) के स्टूडेंट हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहे हैं !
सीजी कॉलेज परीक्षा फ़ॉर्म भरने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों हेतु सत्र 2022-23 के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टर में अध्ययनरत् नियमित प्रवेशित / एटीकेटी परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भराये जाने हेतु विश्वविद्यालय की अधिसूचना क्रमांक 0081/ E / परीक्षा – गोपनीय / 2023, दिनांक 24.04.2023 के द्वारा तिथियाँ निर्धारित की गयी थी जिसमें विलंब शुल्क रूपये 200 /- के साथ अंतिम तिथि दिनांक 10.05.2023 रात्रि 12:00 बजे तक नियत की गयी थी।
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, Raigarh (C.G.) द्वारा जारी नोटिफिकेशन
किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं तो,आपके लिए मौक़ा
अगर आप किसी कारणवश अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं तो आप जल्द से जल्द नीचे दिए गए लिंक के मदद से अपने कंप्यूटर या मोबाइल द्वारा या परीक्षा फॉर्म जरूर भल्ले जिसकी अंतिम तिथि 19 मई 2023 निर्धारित की गई है आपको बता दें इसके लिए अतिरिक्त विलंब शुल्क आपको ₹200 देना होगा l
ऐसे परीक्षार्थी जो उक्त अंतिम तिथि तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके है उनके लिए विलंब शुल्क रूपये 200/- के साथ अंतिम तिथि दिनांक 19.05.2023 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित की जाती है।
सीजी कॉलेज सेमेस्टर एग्जाम फॉर्म कॉलेज में जमा करना होगा
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ परीक्षा फॉर्म भरने के बाद क्या उसे कॉलेज में जमा करना होगा तो जी हां विद्यार्थियों कॉलेज परीक्षा फॉर्म भरने के बाद आपको हार्ड कॉपी को अपने कॉलेज में जमा करना होगा, तभी जाके यह आगे प्रोसेस में जाएगा, कॉलेज परीक्षा फॉर्म के साथ आपको आवेदन शुल्क की कॉपी भी जमा करना होगा इसके अतिरिक्त इसके साथ पिछले 3 वर्षों के या 3 सेमेस्टर के आवश्यक मार्कशीट सेमेस्टर रिजल्ट भी जमा करना होगा।
छत्तीसगढ़ कॉलेज सेमेस्टर एग्जाम फॉर्म कैसे भरे
- शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय का लिंक नीचे दिया गया है !
- shaheed nandkumar patel vishwavidyalaya/SNPV का परीक्षा फॉर्म भरने हेतु इस लिंक पर क्लिक –
- उसे क्लिक करें ,और अपना यूज़र id और पसवोर्ड से लॉग इन करें
- अब आपका CG Exam Form 2023 भरें
- आवेदन शुल्क जमा करें
- अंत में प्रिंट करा लेवें ,कॉलेज में जमा करना होगा !
महत्वपूर्ण लिंक :-
नोट :- छत्तीसगढ़ के सभी विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों स्कूलों एवं वैकेंसी संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने लिंक नीचे दिया गया है।
CG Forest Guard Recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ वन विभाग में 1881 पदों में भर्ती, 12वीं पास