Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजीHemchand Yadav Durg Vishwavidyalaya 2024

Durg University Time Table 2023 : जानिए छत्तीसगढ़ कॉलेज की परीक्षाएं ऑफ़लाइन होगा या ऑनलाइन

Durg University Time Table 2022 : Hemchand Yadav Vishwavidyalaya has released the Durg University time table online on the official website हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध समस्त ऐसे महाविद्यालय जिनमें सेमेस्टर पाठ्यक्रम संचालित हैं. उनमें अध्ययनरत सत्र 2022-23 के समस्त सेमेस्टर कक्षाओं (बी.एड. प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर) के प्रथम / तृतीय / पंचम सेमेस्टर एवं एलएलबी द्वितीय / चतुर्थ / षष्टम सेमेस्टर ( एटीकेटी) के परीक्षार्थियों विश्वविद्यालय द्वारा आगामी सेमेस्टर परीक्षाएं परंपरागत पद्धति (ऑफलाईन माध्यम) से दिनांक 07 दिसम्बर 2022 से प्रारंभ की जा रही है।

परीक्षाएं प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। कक्षा / विषयवार विस्तृत समय सारणी संलग्न की जा रही है।

Ba Bcom Bsc Private Admission Form Kaise Bhare 2022-2023 : छत्तीसगढ़ प्राइवेट कॉलेज एडमिशन फॉर्म कब और कैसे भरें 

अगर आप छत्तीसगढ़ के किसी अन्य कॉलेज या विश्वविद्यालय के बारें में जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारें वेबसाइड व वहटसप्प ग्रूप को रेगुलेर विज़िट करते rhe हैं ,ग्रूप का लिंक आपको नचे नीचे मिल जाएगा !

wh

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध समस्त ऐसे महाविद्यालय जिनमें सेमेस्टर पाठ्यक्रम संचालित हैं. उनमें अध्ययनरत सत्र 2022-23 के समस्त सेमेस्टर कक्षाओं (बी.एड. प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर) के प्रथम / तृतीय / पंचम सेमेस्टर एवं एलएलबी द्वितीय / चतुर्थ / षष्टम सेमेस्टर ( एटीकेटी) के परीक्षार्थियों विश्वविद्यालय द्वारा आगामी सेमेस्टर परीक्षाएं परंपरागत पद्धति (ऑफलाईन माध्यम) से दिनांक 07 दिसम्बर 2022 से प्रारंभ की जा रही है। परीक्षाएं प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। कक्षा / विषयवार विस्तृत समय सारणी संलग्न की जा रही है।

How to Download Durg University Time Table 2023

आपको बता दें Durg University ( विश्वविद्यालय ) द्वारा आगामी सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से की जाएगी जो कि 7 सितंबर 2022 से शुरू हो रही है पूरी टाइम टेबल आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें आपको आपके सब्जेक्ट के अनुसार पूरी डिटेल्स टाइम टेबल दिया गया है l

  • नीचे क्लिक करें या
  • आधिकारिक साइट @ durguniversity.ac.in पर जाएं।
  • आप अपना कॉलेज टाइम table डाउनलोड कर सकते हैं !

महत्वपूर्ण लिंक :-

टाइम टेबल pdf लिंक 

University Official Website durguniversity.ac.in
Durguniversity time table download durguniversity.ac.in

 

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close