Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजीPt. Ravishankar Shukla University Prsu Raipur

[यहां आवेदन करें] सीजी कॉलेज सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा BA BSC, BCom, BCA फॉर्म कैसे भरें, अंतिम तिथि 31 जुलाई

How to fill CG College Supplementary Exam BA BSC, BCom, BCA Form #prsu Supply Form

CG College BA/BCOM/BSC/BCA Supplementary Exam Form Filling Notice 2023 :- विद्यार्थियों अगर आप रायपुर यूनिवर्सिटी से संबंधित किसी भी कॉलेज में बीए बीएससी बीकॉम या बीसीए पार्ट 1,23, में किसी भी सब्जेक्ट में पूरा का गए हैं और सप्लीमेंट्री परीक्षा दिलाना चाहते हैं जिसके लिए आप परीक्षा फॉर्म भरना चाहते होंगे आज हम आपको बताएंगे रविशंकर यूनिवर्सिटी रायपुर द्वारा आप किस प्रकार अपने देखने सब्जेक्ट का सप्लीमेंट्री फॉर्म भर सकते हैं .How to fill CG College Supplementary Exam BA BSC, BCom, BCA Form #prsu Supply Form

बीए BSC, BCom पूरक परीक्षा फॉर्म 2023 प्रथम द्वितीय तृतीय वर्ष

दोस्तों कॉलेज सप्लीमेंट्री फॉर्म कैसे भरना है आइए हम आपको बताते हैं डिटेल के साथ अगर आप छत्तीसगढ़ के रायपुर यूनिवर्सिटी से संबंधित किसी भी कॉलेज में अध्ययनरत थे और किसी भी सब्जेक्ट में पूरा का चुके हैं तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा ऑनलाइन फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे देने वाले हैं उस पर क्लिक करें अथवा आप पंडित रविशंकर शर्मा के ऑफिसर वेबसाइट पर जाएं गूगल में सर्च करें

सीजी कॉलेज पूरक परीक्षा फॉर्म लास्ट डेट

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पूरक परीक्षाओं की तिथि अलग-अलग होती है, आज फिलहाल हम बात करते हैं छत्तीसगढ़ के रायपुर यूनिवर्सिटी से संबंधित सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म की लास्ट डेट के बारे में तो आपको बता दें इसके लिए विभाग द्वारा अंतिम तिथि 15 जुलाई से 5 अगस्त 2023 तक निर्धारित की गई है, उक्त तिथि के अंतर्गत आप अपना परीक्षा फॉर्म पूरक का डाल सकते हैं। बिना लेट फ़ीस का prsu Supply Form भरने का लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है !

सीजी कॉलेज सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा फॉर्म कैसे भरें

  • परीक्षार्थी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं
  • जिसका डायरेक्ट फॉर्म भरने का लिंक नीचे दिया गया है देखें !
  • अब क्रिएट यूजर आईडी विकल्प प्रयोग करके यूजर आईडी बनाएं
  • अगर आपके पास पहले से यूजर आईडी है तो लॉगिन करें और
  • एग्जाम फॉर्म का विकल्प का प्रयोग करके ऑनलाइन सप्लीमेंट्री फॉर्म भरे
  • उसके पश्चात फीस पेमेंट करें !
  • फीस पेमेंट करने के बाद एग्जाम फॉर्म को प्रिंट करके
  • आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने महाविद्यालय कॉलेज या परीक्षा केंद्र में जमा करें।

महत्वपूर्ण लिंक :-

टाइम टेबल prsu«« आवेदन फॉर्म लिंक 

नोट :- एग्जाम फॉर्म भरने का सही तरीका अगर आपको समझ ना आया हो तो आप अपने कॉलेज जाकर भी इसके संबंधी जानकारी कट्ठा कर सकते हैं यह कॉलेज में ही फॉर्म भरवा सकते हैं ऑनलाइन।

कॉलेज सप्लीमेंट्री परीक्षा केंद्र का नाम 

दोस्तों हम नीचे आपको छत्तीसगढ़ के रविशंकर यूनिवर्सिटी से संचालित अलग-अलग कॉलेजों के परीक्षा केंद्र के बारे में डिटेल पीडीएफ के रूप में नीचे दे रहे हैं उसे क्लिक करें और पीडीएफ डाउनलोड करें। जिसमें आपको अपने नजदीक परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

CG कॉलेज पूरक परीक्षा प्रवेश पत्र कब जारी होगा,डाउनलोड कैसे

दोस्तों पूरक परीक्षा फॉर्म भरने के पश्चात आपका परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड 11 अगस्त 2023 को जारी कर दिया जाएगा जो कि आप ऑनलाइन तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं रायपुर यूनिवर्सिटी के वेबसाइट से। PRSU Supplementary Time Table 2023 आगे हम आपको डिटेल्स जानकारी दे रहे हैं !

Time table purak Pariksha Raipur University

अगर आप रायपुर यूनिवर्सिटी से संबंध किसी कॉलेज के किसी भी विषय में पूरक हो गए हैं और पूरक परीक्षा की समय सारणी ( Time table purak Pariksha Raipur University) का इंतजार कर रहे हैं तो, आपको बता दें आप का टाइम टेबल 1 अगस्त 2023 को जारी कर दिया जाएगा, जैसे ही परीक्षा समय सारणी जारी होगा सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म 2023 कॉलेज का तो हम आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप और वेबसाइट के माध्यम से अवगत करा देंगे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जरूर जॉइन करें।

सीजी कॉलेज सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट कब आएगा

रायपुर यूनिवर्सिटी से संबंधित सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म भरना शुरू हो चुका है जिसका परीक्षा परिणाम 15 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 के मध्य कभी भी घोषित कर दिया जाएगा जो कि आप ऑफिस चली ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करना ना भूलें

अन्य कॉलेज यूनिवर्सिटी संबंधित पूरक परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम

छत्तीसगढ़ की किसी अन्य कॉलेज यूनिवर्सिटी संबंधित पूरक परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम का अगर आपको डिटेल जानकारी चाहिए तो आप हमें व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से फॉलो कर सकते हैं हम बहुत जल्द उसके संबंधित अपडेट आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे ।

हम बहुत जल्द शहीद नंद कुमार पटेल रायगढ़ यूनिवर्सिटी कॉलेज पूरक परीक्षा फॉर्म कैसे भरना है? और कब है लास्ट डेट? संबंधित डिटेल आर्टिकल लाने वाले हैं इसके अतिरिक्त बिलासपुर यूनिवर्सिटी सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म का लास्ट डेट कब है संबंधित जानकारी आप तक बहुत जल्द पहुंचा देंगे।

sarguja university,sant gahira guru university exam form 2022,sarguja university admission 2022,cg college admission 2022,pg college ambikapur admission form 2022,pg college ambikapur admission last date 2022,durg university 2022,durg university result 2022,sant gahira guru university online exam 2022,bilaspur university admission 2022,sant gahira guru university admission 2022,sarguja university online exam 2022,chhattisgarh college admission 2022

शेयर मार्केट क्या है हिंदी में? Share Market kya hai?

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close