Bilaspur University Colleges AdmissionChhattisgarh College Exam News 2024 सीजी

सीजी कॉलेज पूरक परीक्षा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें « CG Rechecking Result 2023(Update)

Bilaspur University Rechecking Result 2023(Update) How to fill CG College Supplementary Exam Online Application Form

CG College Rechecking Result 2023:- छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग, रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 3-20/2023 / 38-2 नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर दिनांक 03.10.2023 के परिपालन में इस विश्वविद्यालय से जारी अधिसूचना क्रमांक 1160/अका./ 2023 बिलासपुर दिनांक 13.10.2023 के अनुक्रम में मुख्य परीक्षा – 2023 के स्नातक पाठ्यक्रमों (बी.ए./बी.एससी. / बी.एससी. ( होम साइंस) / बी. कॉम./बी.बी.ए./बी.सी.ए.) भाग-एक, दो, एवं तीन के पूरक एवं दो विषयों में अनुत्तीर्ण घोषित परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा – 2023 में सम्मिलित होने हेतु विश्वविद्यालय के अधिकृत वेब पोर्टल http://exam.bucgexam.in में आनलाईन परीक्षा आवेदन एवं परीक्षा शुल्क भुगतान करने हेतु निम्नानुसार तिथि निर्धारित की जाती है :-

विवरणतिथि
आनलाईन पूरक परीक्षा आवेदन करने एवं आनलाईन शुल्क भुगतान करने की तिथि (बिना विलंब शुल्क )25/10/2023 से 10/11/2023 तक
आनलाईन पूरक परीक्षा आवेदन करने एवं आनलाईन शुल्क भुगतान करने की तिथि (विलंब शुल्क रूपये 200/- के साथ)11/11/2023 से 16/11/2023 तक
छात्र - छात्राओं द्वारा भरे गये आनलाईन पूरक परीक्षा आवेदनों की हार्डकॉपी, आनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त अनिवार्य / आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संबंधित महाविद्यालय / परीक्षा केन्द्र में जमा करने की तिथि20/11/2023 तक
महाविद्यालय / परीक्षा केन्द्र द्वारा आनलाईन पूरक परीक्षा आवेदनों की सूची (Enrollment return / roll list 2022-23) पोर्टल से डाउनलोड कर सूची के क्रम में आवेदनों को समस्त अनिवार्य / आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ विधिवत | अग्रेषित करते हुये विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा करने की तिथि24/11/2023 से 28/11/2023 तक (अनिवार्यतः)
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक :क्लिक करें

Bilaspur University Supply Form link 2023 कैसे भरें

  • सबसे पहले आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
  • फिर अपना यूजर id Username और पासवर्ड से लॉग इन करें
  • अब आप cg Supply Form link 2023 पर क्लिक करें
  • अब आप अपने सब्जेक्ट और अन्य जानकारी डाल कर अपना आवेदन फॉर्म डाले
  • लास्ट में ऑनलाइन फ़ीस जमा करें

महत्वपूर्ण लिंक :-

https://exam.bucgexam.in/public

Bilaspur University Supply Form फीस :

  • BA /BCOM:-  938
  • BSC : – 1225
  • BBA :-  938
  • BCA :-  1225

👆🏻दो विषयों में फेल छात्र भी सप्लीमेंट्री का फॉर्म भर सकते हैं

जिनका रिचेकिंग का रिजल्ट नहीं आया है वे अब आगे किया करें

उपरोक्त परीक्षाओं हेतु विश्वविद्यालय अधिसूचना क्रमांक 1768 / परीक्षा / 2017 बिलासपुर दिनांक 31.05.2017 द्वारा निर्धारित परीक्षा एवं अन्य शुल्क देय होगा। विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा -2023 के स्नातक पाठ्यक्रमों (बी.ए./बी.एससी. / बी.एससी. ( होम साइंस) / बी. कॉम./ बी.बी.ए./बी.सी.ए.) के भाग -एक, दो, एवं तीन के परीक्षा परिणाम जारी होने के उपरांत पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन हेतु जिन परीक्षार्थियों द्वारा आनलाईन आवेदन किया गया है

Bilaspur University Rechecking Result 2023(Update)

वे पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन के परिणाम जारी होने पर यदि पूरक घोषित होते हैं तो ऐसे परीक्षार्थी विश्वविद्यालय द्वारा जारी पूरक परीक्षा समय सारणी ( परीक्षा तिथि) से एक दिन पूर्व तक परीक्षा आवेदन कर सकेंगे तथा परीक्षा शुल्क की आनलाईन भुगतान कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर निर्धारित परीक्षा केन्द्र से पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। CG College Rechecking Result 2023

WhatsApp Group  (Click Here)new2

यह विद्यार्थियों अगर आपको छत्तीसगढ़ के किसी अन्य यूनिवर्सिटी से संबंधित और कुछ अपडेट चाहिए तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वॉइन करें जिसमें हम आपको देंगे छत्तीसगढ़ की सभी कॉलेज इनफॉरमेशन संबंधित लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले।

CG कॉलेज Rechecking ka result kab aaega

छत्तीसगढ़ के सभी विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण सवाल आजकल इंटरनेट में जोरो से पूछा जा रहा है कि आखिरकार ग कॉलेज रिचेकिंग बीए बीएससी बीकॉम मां M.com का कब जारी किया जाएगा और कैसे चेक कर सकते हैं कॉलेज पुनर मूल्यांकन परिणाम अपने मोबाइल से तो आपको बता दें रिचेकिंग का रिजल्ट अब से कुछ ही दिनों में जारी कर दिया जाएगा,जो की 10 नवंबर 2023 से पहले आपका रिचेकिंग का रिजल्ट जारी हो जाएगा इसके बारे में ताजा अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close