CG सरगुजा यूनिवर्सिटी के गवर्मेंट / प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन फॉर्म भरने का लास्ट डेट कब है ,जानिए
लिंक

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय,सरगुजा(CG) प्रवेश फॉर्म 2022 :- छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सत्र 2022-23 में संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा ,अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के अध्ययनशालाओं एवं संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु जारी अधिसूचना अनुसार विश्वविद्यालय के पोर्टल https://www.sggcg.in में Online Registration and Application की प्रक्रिया दिनांक 16-06-2022 से प्रारंभ की जा रही है I आज आपको हम इस आर्टिकल में Know when is the last date to fill admission form in Government / Private College of CG Surguja University के बारें में बताने वाले हैं !
Sarguja University CG College Admission 2022 लास्ट डेट
प्रिय विद्यार्थिओं आपको बता दे की Sarguja University Admission 2022-23 Application Form भरने हेतु आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए सत्र 2022-23 में संबंद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष/सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन की तिथि – दिनांक 16-06-2022 10.00 AM से 07-07-2022 23.59 PM तक (प्रथम चरण) I
प्रथम चरण महत्वपूर्ण तिथि :-
- Application की प्रक्रिया दिनांक 16-06-2022 से प्रारंभ
- लास्ट डेट आवेदन करने की :- 07-07-2022 23.59 PM तक
- प्रथम मेरिट लिस्ट :- 09 या 10 जुलाई को जारी होगा
प्रवेश हेतु पंजीयन के लिए आपके द्वारा दर्ज ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी/पंजीयन नंबर, पासवर्ड प्राप्त होने के बाद पंजीयन शुल्क/फीस के भुगतान एवं प्रवेश हेतु आवेदन की आगे की अगली प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए पोर्टल में दो तरह से Login or Sign In कर सकेंगे.
महत्वपूर्ण निर्देश:- प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन करते समय आवेदक छात्र/छात्रा 1. Gender (लिंग) 2. Category (वर्ग) 3. Date of Birth (जन्म तिथि) की प्रविष्टि सावधानीपूर्वक करें। किसी तरह की त्रुटि होने और पंजीयन शुल्क का भुगतान करने के बाद/प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक करने के बाद 1. Gender (लिंग) 2. Category (वर्ग) 3. Date of Birth (जन्म तिथि) की प्रविष्टि में हुई त्रुटि का सुधार नहीं किया जा सकेगा एवं आवेदक छात्र/छात्रा पुन: नवीन पंजीयन एवं पंजीयन शुल्क का भुगतान करते हुये ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
महत्वपूर्ण फॉर्म लिंक :
CG College Admission फॉर्म लिंक
2nd चरण CG College Admission 2022
Sarguja University Admission 2022 | UG & PG Courses, Eligibility, Application Form के बारें में लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारें व्हाट्सप से जुड़े ,आप सब को हम जानकारी दे देंगे जैसे ही इसके बारें में कोई अपडेट आती है !
sarguja university,sant gahira guru university exam form 2022,sarguja university admission 2022,cg college admission 2022,pg college ambikapur admission form 2022,pg college ambikapur admission last date 2022,durg university 2022,durg university result 2022,sant gahira guru university online exam 2022,bilaspur university admission 2022,sant gahira guru university admission 2022,sarguja university online exam 2022,chhattisgarh college admission 2022