आज की ताजा खबर
LBS के छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान मचाया धूम
LBS COLLEGE बलोदा न्यूज़ – लाल बहादुर शास्त्री शिक्षा महाविधालय के 10 दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के दौरान भारत- पाकिस्तान के अटारी- बाघा बॉर्डर के संध्या कालीन ध्वजा-उत्तोलन कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के साथ सभी छात्राओं ने ध्वजा फेरी कर, वहा उपस्थित सभी दर्शको का मन मोह लिया तथा LBS के छात्रों का जोरदार तालियों और भारत माँ के जयकारे के साथ जोरदार स्वागत किया, जिससे कटारी सहित पूरा बाघा गूंज उठा!
इस दौरान ये रहे उपस्थित
इस दौरान संस्था प्रमुख श्री राजेश मिश्रा, विभगाध्यक्ष श्री शिव शंकर गुरुद्वान, शिक्षक- प्रशांत पाण्डेय, हेमंत देवांगन, सत्येंद्र खांडे, धनेश्वरी पांडेय एवं अतिथि शैक्षिक भ्रमण सहायक डॉ विनय प्रताप सिंह (प्राचार्य श्याम शिक्षा महाविद्यालय, शक्ति) तथा डी.एल.एड. एवं बी.एड. के सभी छात्र छात्राएं शामिल रहे !