छत्तीसगढ़ स्कूल की ताज़ा ख़बरनीट 2024 (NEET 2024 Hindi)

NEET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, नई वेबसाइट पर भरना होगा फॉर्म, ये रहा Link

NEET UG 2024 Application Form Out @neet.ntaonline.in नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा 2024 नीट ऑनलाइन फॉर्म 2024 नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा 2024 NEET form fees for OBC NEET application form 2024 last date NEET application form 2024 fees पीएमटी का फॉर्म कब निकलेगा 2024 neet.nta.nic.in 2024 application form date

NEET UG 2024 Application Form Out @neet.ntaonline.in :- अगर आप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन न चाहते हैं और इंतजार कर रहे थे अंडरग्रैजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम National Eligibility cum Entrance Test (Undergraduate) अर्थात NEET 2024 का तो आपका इंतजार हुआ खत्म ,आपको बता दें NEET एग्जाम हेतु एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भरना शुरू हो चुका है NEET UG 2024 Application Form Out @neet.ntaonline.in , जिसके बारे में आप इस आर्टिकल में डिटेल के साथ देखने वाले हैं।

About NEET Exam 2024

12वीं पास अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा और एमबीबीएस, बीडीएस जैसी डिग्री ले चुके युवा डॉक्टर नीट पीजी परीक्षा देते हैं. नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर शुरू हो चुकी है,आवेदन करने से पहले आप हमारा यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ते रहे ,जिसके बाद आपके सभी प्रश्नों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा !

NEET UG 2024 फॉर्म भरने का लास्ट डेट कब है?

आपको बता दें नीत यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 9 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा इसके लिए आप आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है, जिसे क्लिक करें और अपने समस्त आवश्यक जानकारी भरें साथ ही आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे की फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें, इसके बाद आप आवेदन शुल्क जमा करें अपने कैटिगरी वाइज जिसकी जानकारी, हम आपको इसी पेज पर दिए हैं ध्यान पूर्वक देख लें।

आवेदन फ़ीस कितना लगता है NEET फॉर्म भरने में

आपको बता दें NEET एप्लीकेशन फीस अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग आयोजित रखा गया है, जैसे कि जनरल कैटेगरी वाले कैंडिडेट के लिए कैंडिडेट के लिए, इस साल नीट एक्जाम फीस ₹1700 रखा गया है, साथ ही ओबीसी ईडब्ल्यूएस अधिक कैटेगरी के लिए आपको ₹16 00 देना होगा, अगर आप एसटी एससी दिव्यांग अथवा थर्ड जेंडर की उम्मीदवार हैं तो, आपके एग्जाम फीस के रूप में ₹1000 ऑनलाइन अदा करना होगा।

नीट परीक्षा का आवेदन शुल्क कितना है?

  • जनरल /एनआरआई उम्मीदवारों को 1700 रुपये और
  • जनरल,EWS/ ओबीसी-एनसीएल
  • ST SC उम्मीदवारों को 1600 रुपये फीस देनी होगी।

NEET registration कैसे करें?

  • नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET 2024) का रजिस्ट्रेशन लिंक
  • आपको एनटीए नीट ऑनलाइन वेबसाइट neet.ntaonline.in पर मिलेगा। इस पेज पर जाएं।
  • होम पेज पर ही नीट 2024 यूजी की पूरी डिटेल अलग-अलग टैब्स में दी गई है।
  • सबसे पहले नीट यूजी 2024 इनफॉर्मेशन बुलेटिन पढ़ लें।
  • सारे डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें।
  • अब उसी वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें।
  • इसके लिए New Candidate Register लिंक पर क्लिक करें और प्रॉसेस पूरा करें।
  • अब आपकी एक आईडी जेनरेट हो जाएगी।
  • इसकी मदद से लॉगिन करें और डिटेल फॉर्म भरना शुरू करें।
  • मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
  • आप सीधे इस NEET UG 2024 registration Link को क्लिक करके भी
  • अप्लाई करने का प्रॉसेस शुरू कर सकते हैं।

फॉर्म भरने का लिंक :-

NEET UG 2024 registration Link

नीट फॉर्म के लिए डॉक्यूमेंट (neet form ke liye document) कौन से चाहिए?

  • मोबाइल नंबर
  • ‘वैध ईमेल पता
  • कक्षा 10 और कक्षा 12 के उत्तीर्ण प्रमाण पत्र और मार्कशीट,
  • वैध आईडी प्रमाण,( आधार कार्ड या अन्य कोई )
  • पासपोर्ट आकार की फोटो,
  • आरक्षित श्रेणी प्रमाण पत्र ( जाति प्रणाम पत्र )
  • हस्ताक्षर व
  • बाएं हाथ के अंगूठे का निशान
  • यहां सूचीबद्ध अन्य दस्तावेज

नोट :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप मेडिकल कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम के लिए अपना आवेदन फॉर्म भर पाएंगे आसानी से इसके संबंध और डिटेल जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं लिंक नीचे दिया गया है।

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close