Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजीChhattisgarh Paramedical courses Admission 2024सीजी कॉलेज फिजियोथेरेपी कोर्स प्रवेश 2024

सीजी कॉलेज फिजियोथेरेपी कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए-कब तक और कैसे करें अप्लाई

Top Physiotherapy Colleges in Chhattisgarh 2023 «« Top B.P.T. Colleges in Chhattisgarh 2023 #फिजियोथेरेपी काउंसलिंग,बीएससी नर्सिंग कोर्स,neet 2023,cuet 2023,2023 cuet,2023 sankalp,cuet 2023 course,cuet 2023 strategy,pw cuet course 2023,course for cuet 2023,cuet 2023 preparation,cuet preparation 2023,cuet 2023 crash course,cuet 2023 course batch,bpt entrance exam 2023,#mbbs councelling 2023,paramedical course 2023,crash course for cuet 2023,#bpt councelling date 2023,cuet 2023 preparation classes,cuet 2023 preparation strategy

CG BPT application form 2023 :- प्रवेश वर्ष 2023 छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय ( BPT Admission 2023 in Ayush University of Chhattisgarh) में संचालित स्नातक फिजियाथेरेपी पाठ्यक्रम ( BPT) में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन निम्नानुसार दिनांक तक कर सकते हैं। स्नातक फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम (BPT) में प्रवेश हेतु NEET में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी पात्र हैं, तथा इस पाठ्यक्रम हेतु कोई न्यूनतम अर्हताकारी अंक (Minimum Qualifying Marks) नहीं है ! Chhattisgarh State Online Application Form for BPT Adm. Yr. 2023 के लिए आप पूरा आर्टिकल ज़रूर पढ़े !

📌 फिजियोथेरेपी कोर्स क्या है

फिजियोथेरेपी कोर्स के अंतर्गत आपको एक्सर्साइज, मसाज या इलेक्ट्रोथेरेपी के द्वारा इलाज किया जाता है जिससे डिजीज को रोका जाता है। आज कल लोग कई तरीके की बीमारीओं से ग्रस्त है, और जिनका इलाज फिजियोथैरेपी द्वारा किया जाता है जैसे- हड्डियों, मांसपेशियों में दर्द, जकड़न आदि।

फिजियोथैरेपी में नौकरी के विकल्प काफी सुनहरे

फिजियोथैरेपी कोर्स करने के बाद आप अपना ख़ुद का क्लीनिक या सरकारी अथवा निजी अस्पताल में नौकरी कर सकते हैं, वर्तमान समय में फिजियोथेरेपी के डॉक्टर की ज्यादा मांग है, हर हॉस्पिटल में इसके लिए अलग से विभाग होता है, अगर आप फिजियोथैरेपी कोर्स करना चाहते हैं तो आपके करियर के लिए बहुत ही अच्छा एवं सुनहरा हो सकता है, इसलिए आप फिजियोथैरेपी कोर्स को जरूर करें अगर आपको करने की इच्छा।

नोट :- फिजियोथैरेपी कोर्स संबंधित ऑल डिटेल जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर अथवा हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं जिसमें आपको फिजियोथैरेपी संबंधित पूरी जानकारी प्रोवाइड कर दी।

📌 महत्वपूर्ण सूचना📌

  • NEET Appeared सभी Candidates को सूचित किया जाता है कि,Bachelor Of Physiotherapy (BPT) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रारंभ हो गया है,
  • जिसकी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2023 शाम 5 बजे तक है ।
  • अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे—  8770899610 / 8770899607
  • नीचे दिए हुए link पर जाकर ऑनलाइन Registration कर सकते है…..

https://cgdme.co.in/neetbpt/registration.php

कितना होगा आवेदन शुल्क :-

  • अनारक्षित श्रेणी (UR) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी हेतु रू. 1000/- (रु. एक हजार मात्र) –
  • अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अनुसूचित जनजाति (SC) श्रेणी हेतु रू. 500/- (रू. पांच सौ मात्र)
  • अप्रवासी भारतीय नियतांश (NRI) हेतु रू. 10000/- (रु. दस हजार मात्र)-

(नोट : ऐसे ऑनलाईन आवेदक जिन्होनें पूर्व में प्रवेश वर्ष 2023 में MBBS / BDS में ऑनलाईन आवेदन किया है, को पुनः ऑनलाईन आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है।)

महत्वपूर्ण डेट :-

  • ऑन-लाईन आवेदन प्रारंभ तिथि दिनांक 10 अक्टूबर 2023 समय 02:00 PM ( 14:00 Hrs) से
  • ऑन-लाईन आवेदन अंतिम तिथि:- दिनांक 15 अक्टूबर 2023, समय 05:00 PM (17:00 Hrs) तक

सीजी कॉलेज फिजियोथेरेपी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

  • छत्तीसगढ़ चिकित्सा फिजियोथैरेपी स्नातक प्रवेश के लिए आपस अबसे पहले प्रवेश प्रक्रिया के लिए नियम ज़रूर पढ़ें !
  • Chhattisgarh State Online Application Form for BPT Adm. Yr. 2023
  • अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए विभाग की वेबसाइट www.cgdme.co.in पर जाये !
  • आवंटन इत्यादि से संबंधित जानकारी के लिए वेबसाइट www.cgdme.co.in पर नियमित देख सकते हैं.
  • निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में आबंटन संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा.

महत्वपूर्ण BPT फॉर्म लिंक 

https://cgdme.co.in/neetbpt/registration.php

नोट :- ऑनलाईन आवेदन में त्रुटि होने पर अभ्यर्थियों को केवल एक बार Reset Application करने की सुविधा उपलब्ध होगी। अभ्यर्थियों द्वारा Reset Application का चयन करने पर पुराना Online Application फॉर्म शून्य (Cancel) हो जायेगा एवं आवेदक नया Online Application भर सकेंगे।

मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (एमपीटी) कोर्स 2023-24 में प्रवेश कैसे लेवें

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close