Online Scholarship Forms 2023छत्तीसगढ़ स्कूल की ताज़ा ख़बर

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2022 आवेदन – PM Scholarship Form छात्रों को 2500 व छात्राओं को 3000 रूपये मिलेंगे हर महीने

PM Scholarship Scheme 2022 – Dates, Eligibility, Application :- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 हेतु 30 नवम्बर निर्धारित की गई है। छात्रवृत्ति की राशि लड़कों के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह और लड़कियों के लिए 3000 रूपये प्रतिमाह है। PM Scholarship for 12th 2022-23: Last date is 30st Nov 2022 to apply PM Scholarship online through official website. Online registration for PM Scholarship has been started for the session 2022-23.

प्रतिवर्ष देशभर के 5500 (पांच हजार पांच सौ) पुर्व सैनिकों / विधवाओं के पुत्र / पुत्रियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, रायपुर (छ.ग.) से कार्यालयीन समय मे अथवा दूरभाष क्रमांक 0771-2237449 व मों. नं. 7646853020 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिला रायपुर, धमतरी, महासमुन्द बलौदा बाजार एवं गरियाबन्द के सभी भूतपूर्व सैनिको एवं विधवाए जो कार्यालय में पंजीकृत हैं, उनसे आग्रह किया गया है कि जिन सेवानिवृत सैनिको के बच्चे इस वर्ष व्यवसायिक पाठ्यक्रम जो एम.सी.आई, ए.आई.सी.टी.ई. यू. जी. सी आदि जैसी संस्थाओं से मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल, वेटनरी, एम. बी. ए. बी. बी. ए., बी. सी. ए. एम. सी. ए. बी. एड, बी फार्मा, डी. फार्मा, बी.एस. सी व्यवसायिक कोर्स एवं एप्लाईड आर्टस एवं क्राफ्टस आदि में प्रथम वर्ष में , दाखिला लिये हैं व

12वीं की कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक

12वीं की कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं वे सब प्रधान मंत्री छात्रवृत्ति योजना के पात्र हैं। ऑनलाईन आवेदन केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट www.ksb.gov.in में जाकर किया जा सकता है।

PradhanMantri Scholarship Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट ksb.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक लिंक हमने अपने इस लेख में उपलब्ध कराया है।

Prime Minister Scholarship For 12th: This Scholarship Scheme is launched to encourage higher, technical, and professional education for the wards of widows and Ex-servicemen of the Armed Forces after 12th Passes Students. The Government of India is pleased to announce the Modi Scholarship 20222023 for 12th.

Kriti Patel

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close