पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय D.El.Ed 2023 एडमिशन के लिए एक और अंतिम मौक़ा
PSSOU Admission 2023-24: Last Date, Form Deled Courses पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी,पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त यूनिवर्सिटी बिलासपुर,पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन,डी एल एड कोर्स पंडित सुंदर लाल शर्मा यूनिवर्सिटी बिलासपुर,पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी जुलाई जून 2023 समय सारणी,पंडित सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी में फार्म कैसे भरें,पंडित सुंदरलाल शर्मा डीएलएड चयन सूची,पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी जुलाई जून 2023 time table,सुन्दरलाल शर्मा डीएलएड मेरिट लिस्ट,पंडित सुंदरलाल शर्मा डी एल एड एडमिशन

Pandit Sundarlal Sharma Open University Deled Merit List 2023 :- दोस्तों अगर आप D.El.Ed करना चाहते हैं पंडित सुंदरलाल शर्मा से और इसके लिए ऑनलाइन काउंसलिंग एडमिशन फॉर्म भरे थे, जिसमें आपका प्रथम अथवा द्वितीय मेरिट सूची में नाम आ गया था परंतु आप किसी कारणवश अभी तक एडमिशन नहीं ले पाए हैं तो आपके लिए एक और मौका आज की आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप किस प्रकार पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी बिलासपुर के अंतर्गत डीएलएड कोर्स 2023 में प्रवेश ले सकते हैं।
पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी डीएलएड कोर्स में एडमिशन का एक और मौक़ा
डी.एल.एड. प्रथम वर्ष ( 2023-24 ) में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रथम एवं द्वितीय चयन सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम प्रकाशित हुआ था और वे किसी कारणवश प्रवेश नहीं ले पाये थे और प्रवेश लेना चाहते है तो ऐसे विद्यार्थी दिनांक 29/09/2023 समय 11:00 A.M. को आवश्यक कागजात एवं प्रवेश शुल्क के साथ विश्वविद्यालय मुख्यालय पर उपस्थित होवें।
- जितनी सीट रिक्त रहेगी उसके अनुसार प्रवेश दिया जायेगा ।
- जो अध्ययन केन्द्र रिक्त रहेगा उसी पर प्रवेश संभव हो पायेगा पूर्व में चयनित अध्ययन केन्द्र यदि भर चुका होगा तो उस पर प्रवेश संभव नहीं हो पायेगा।
- प्रमाण पत्र सत्यापन के पश्चात् ही प्रवेश शुल्क का चालान कटावें (विश्वविद्यालय परिसर में बैक की सुविधा उपलब्ध है) ।
- वर्गवार एवं मैरिट रैंक अनुसार सूची जारी की जा रही है जिन अभ्यर्थियों का इस मैरिट क्रमांक के अंतर्गत नाम है,
- केवल वे अभ्यर्थी ही विश्वविद्यालय मुख्यालय पर आवश्यक कागजात एवं प्रवेश शुल्क के साथ उपस्थिति होंवे।
Pandit Sundarlal Sharma Open University Deled Merit List 2023 कट ऑफ
1 UR के अभ्यर्थी :- 1957 (Over all Rank) तक
2 OBC के अभ्यर्थी :- 2086 (Over all Rank) तक
3 SC के अभ्यर्थी :- 5150 (Over all Rank) तक
4 ST के अभ्यर्थी :- 187 (Over all Rank) तक
5 UR PH के अभ्यर्थी :- 10792 (Over all Rank) तक
6 OBC_PH के अभ्यर्थी :- 11143 (Over all Rank) तक
7 SC_PH के अभ्यर्थी :- 13268 (Over all Rank) तक
महत्वपूर्ण PDF लिंक :-
www.pssou.ac.in/id=ONLINE_COUNSELLING
PSSOU DED Counseling New Merit list 2023 कब आएगा
पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी डीएलएड पाठ्यक्रम 2023 24 के लिए न्यू मेरिट लिस्ट 30 सितंबर 2023 के पश्चात बचे हुए सीटों के लिए जारी की जाएगी फिलहाल अभी प्रथम एवं द्वितीय मेरिट लिस्ट के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों का ही एडमिशन 29 सितंबर 2023 को विश्वविद्यालय स्तर पर किया जाएगा ।
- यदि दिनांक 29/09/2023 को सीट रिक्त रहती है तो निम्नलिखित प्रक्रिया की जावेगी।
- दिनांक 30/09/2023 को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर 29/09 / 2023 के पश्चात् बची हुई सीटों पर उपस्थित अभ्यर्थियों से वर्गवार सीट भरी जाएगी।
नोट :- पंडित सुंदरलाल शर्मा पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी (D.el.ed और B.ed) कोर्स संबंधित और डिटेल जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को रेगुलर विजिट करते रहें लिंक नीचे दिया गया है जरूर ज्वॉइन करें
पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी,पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त यूनिवर्सिटी बिलासपुर,पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन,डी एल एड कोर्स पंडित सुंदर लाल शर्मा यूनिवर्सिटी बिलासपुर,पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी जुलाई जून 2023 समय सारणी,पंडित सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी में फार्म कैसे भरें,पंडित सुंदरलाल शर्मा डीएलएड चयन सूची,पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी जुलाई जून 2023 time table,सुन्दरलाल शर्मा डीएलएड मेरिट लिस्ट,पंडित सुंदरलाल शर्मा डी एल एड एडमिशन