CG Pre B.Ed d.El.Ed News 2023Chhattisgarh College Exam News 2023 सीजीPt. Sundarlal Sharma (Open) University Chhattisgarh Bilaspur

[ Merit List ] Pt. Sundarlal Sharma University D.EL.ED. Course Admission 2023 ,देखिए फ़ाइनल मेरिट लिस्ट

Pandit sundarlal Sharma mukt vishwavidyalay D.EL.ED. Course admission merit list «« पं. सुंदरलाल शर्मा D.EL.ED मेरिट सूची 2023 -

Pt. Sundarlal Sharma University D.EL.ED. Course Admission merit list 2024:- प्रिय विद्यार्थियों अगर आप पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित कॉलेजों में डीएलएड कोर्स (D.EL.ED. Course Admission) में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर आज 12 अगस्त को पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा डीएलएड एडमिशन के लिए चयन सूची जारी कर दिया गया है, जो कि आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।

PSSOU D.ElEd 2023 Important Dates

Event Dates (Announced)
Last date for submission of the application form-Last date  15th June -24th July 2023
D.EL.ED. Course Admission merit list 2024 12 अगस्त 2023
व्हाट्सएप group link  https://chat.whatsapp.com/H7
CG D.EL.ED TOTAL SEET 2400

पंडित सुंदरलाल शर्मा में डीएलएड के कितने सीट हैं?

बिलासपुर स्थित पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा डीएलएड B.Ed सहित अन्य पाठ्यक्रम थे कोर्स चलाया जाता है जिसमें डिलीट के पूरे छत्तीसगढ़ में 2400 सीटों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है जो कि आप दिए गए लिंक के माध्यम से लिख सकते।

डी. एल. एड. पाठ्यक्रम (प्रथम वर्ष) सत्र 2023 - 24 में प्रवेश हेतु प्रथम चयन सूची (12-08-2023)

Pandit Sundarlal Sharma Mukt Vishwavidyalay D.El.Ed फ़ाइनल मेरिट लिस्ट कैसे देखें 

पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर के अंतर्गत अगर आप D. El. Ed or B.Ed 2023 एडमिशन के लिए आवेदन किए थे, तो आप अपना मेरिट सूची में नाम चेक कर सकते हैं, लिस्ट नीचे दिया गया है एक बार जरूर क्लिक करें और अपना नाम सर्च करें अगर आपका नाम चयन सूची में आता है तो, आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं अब आपको आगे क्या करना होगा, चलिए हम आपको डिटेल बताते हैं इस आर्टिकल में।

  • सबसे पहले आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
  • या आप PSSOU के वेबसाइड पर जा सकते हैं !
  • अब आपके सामने D. El. Ed 2023-2024 का मेरिट लिस्ट पीडीएफ़ के रूप में आ जाएगा !
  • जिसे आप डाउनलोड कर के ,अपना नाम सर्च कर सकते हैं !
  • कोई सवाल हो तो आप हमें व्हाट्सएप कर सकते हैं !

महत्वपूर्ण लिंक :-

डी. एल. एड. 2023 – 24 में प्रवेश हेतु प्रथम चयन सूची (12-08-2023)

पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय डी एल एड एडमिशन चयन सूची में नाम आने के बाद क्या होगा ? जानिए 

  • जिनका नाम पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी डीएलएड एडमिशन के लिए चयनित होता है
  • उन अभ्यर्थियों का कॉलेज नाम और एडमिशन लेने की तिथि यूनिवर्सिटी द्वारा अगले हफ्ते जारी किया जाएगा
  • इसके पश्चात आप अपने चयनित कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते हैं
  • पूरी लिस्ट कॉलेज एवं एडमिशन लेने का आपको अगले हफ्ते दिखाई देगा।

PSSOU D. El. Ed का दूसरी मेरिट लिस्ट कब आएगा 

पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा डीएलएड का प्रथम चयन सूची जारी कर दिया गया है, जो कि आप ऊपर देंगे लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं, परंतु अगर आपका किसी कारण वास नाम नहीं आया है, तो आप द्वितीय चयन सूची का इंतजार कर सकते हैं, इसके लिए आप पंडित सुंदर शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहे या आप चाहे तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं जिस पर मेरिट लिस्ट आने पर आपको सूचना मिल जाएगा।

आपका दूसरा मेरिट लिस्ट( चयन सूची) 25 अगस्त के बाद आने की उम्मीद है क्योंकि अभी प्रथम मेरिट सूची में चिंतन का नाम आया है उनका कॉलेज आवंटन शुरू नहीं हुआ है जैसे कॉलेज आवंटन होगा उसके बाद हुए एडमिशन लेंगे उसके बाद बचा हुआ सीट के लिए सेकंड मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा डीएलएड का पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा ।

नोट :- पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय से अगर आप B.ed या D. El. Ed करना चाहते हैं और इसके संबंधित कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी आपको चाहिए तो आप हमें व्हाट्सएप कर सकते हैं लिंक नीचे दिया गया है। छत्तीसगढ़ की सभी कॉलेज स्कूल न्यूज़ के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जिसमें हम आपको छत्तीसगढ़ की सभी महत्वपूर्ण अपडेट समय-समय पर देते रहते हैं

wh

सीजी कॉलेज परीक्षा में फेल छात्रों के लिए राहत भरी खबर,33 साल बाद उच्च शिक्षा में बड़ा बदलाव

पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय D.El.Ed या B.Ed 2023 मेरिट लिस्ट कैसे देखें « फॉर्म भरने का लास्ट डेट

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close