Raigarh University (FINAL TIME TABLE) Time Table 2022 हुआ जारी
शहीद नंद कुमार पटेल यूनिवर्सिटी टाइम टेबल:- छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के आदेश क्रमांक एफ 3-33 / 2020 / 38-1, दिनाँक 28.03.2022 के परिपालन में सत्र 2021-22 की मुख्य परीक्षाएँ ऑनलाईन / ब्लैंडेड मोड में आयोजित किये जाने हेतु विश्वविद्यालय के अधिसूचना क्रमांक 2638 / परीक्षा – गोपनीय / 2022 दिनाँक 10.03.2022 एवं 2660 / परीक्षा – गोपनीय / 2022 दिनाँक 17.03.2022 के माध्यम से मुख्य परीक्षा के अंतर्गत आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए घोषित परीक्षा केन्द्रों को यथावत रखते हुए उसमें आसंजित महाविद्यालयों को भी स्वतंत्र परीक्षा केन्द्र घोषित किया जाता है।
दनुसार समस्त संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्य उस परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष होगें एवं परीक्षा का सुचारू संचालन / आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत करेगें।
यह व्यवस्था केवल सत्र 2021-22 की मुख्य परीक्षाओं के सुचारू आयोजन / संचालन हेतु की गयी है। परीक्षा आयोजन हेतु समस्त आसंजित महाविद्यालय, जिन परीक्षा केन्द्रों में आसंजित किये गये है वहाँ से परीक्षार्थियों को वितरित किये जाने वाली मुख्य उत्तर पुस्तिकाएँ प्राप्त करेंगे।
Download PDF रायगढ़ यूनिवर्सिटी के टाइम टेबल
- 06 Apr सत्र 2021-22 के मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र के सम्बंध में (ऑनलाइन/ब्लैंडेड़ मोड परीक्षा हेतु)
- 06 Apr सत्र 2021-22 की मुख्य परीक्षा ऑनलाइन / ब्लैंडेड़ मोड मे आयोजित किये जाने हेतु दिशा निर्देश एवं समय सारिणी
नोट:- अति आवश्यक होने पर मुख्य उत्तर पुस्तिकाओं के संबंध में संबंधित परीक्षा केन्द्र / महाविद्यालय श्री शैलेन्द्र दुबे, सहायक कुलसचिव (भंडार ) से मो.नं. 7000263267 पर संपर्क कर सकते है।