छत्तीसगढ़ व्यापम प्रवेश परीक्षा तिथियों में पुनः संशोधन « देखिए BSC नर्सिंग,PAT,CGTET
Re-revision of Chhattisgarh Vyapam entrance exam dates
CG PET 2024: Exam Date (Revised) :- छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथि फिर से बदल दी गई है लोकसभा चुनाव की कारण तिथि में फिर किया गया है संशोधन लिए जानते हैं आपका सीजी बीएससी नर्सिंग और PAT 2024 की परीक्षाएं कब होगी आयोजित। Re-revision of Chhattisgarh Vyapam entrance exam dates.
सीजी पी.ए.टी. 2024 व बी.एस.सी. नर्सिंग की तिथियों में परिवर्तन
लोकसभा चुनाव की तिथियाँ घोषित होने के कारण प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया था। इस कार्यालय की सूचना क्रमाँक / व्यापम / 2024/750/दिनांक 15.04.2024 के द्वारा इन तिथियों के पश्चात् कुछ अन्य केन्द्र स्तरीय परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के परिणाम स्वरूप पी.ए.टी. 2024 व बी.एस.सी. नर्सिंग की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। अतः समस्त प्रवेश परीक्षाओं का अद्यतन कार्यक्रम निम्न तालिका अनुसार है- शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता
परीक्षाओं की पुनः परीक्षा तिथियों में संशोधन के सम्बंध में सूचना
नोट :- अगर आपको छत्तीसगढ़ व्यावसायिक प्रशिक्षण रायपुर द्वारा आयोजित किसी भी प्रकार की परीक्षाओं में संशोधन संबंधित जानकारी चाहिए अथवा प्रवेश परीक्षा आयोजन संबंधी डिटेल जानकारी चाहिए तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें लिंक नीचे दिया गया है।
CG Vyapam Recruitment न्यू वेकेंसी « छ.ग. व्यापम लेटेस्ट वेकेंसी ॰ आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग