CG VACANCY NEWS 2024छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2024

Forest Guard Recruitment 2023 : वन विभाग में 1551 पदों में भर्ती, 12वीं पास करें ऑनलाइन आवेदन

छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2023,छत्तीसगढ़ वन विभाग वनरक्षक भर्ती 2023,छत्तीसगढ़ वन विभाग में बड़ी भर्ती 2023,छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती विज्ञापन 2023 जारी,छत्तीसगढ़ जिला कोरबा वन विभाग न्यू भर्ती 2023,छत्तीसगढ वन विभाग वनरक्षक भर्ती विज्ञापन जारी 2023,वन विभाग भर्ती 2023,van vibhag bharti 2023,छत्तीसगढ़ भर्ती 2023,छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2023,छत्तीसगढ़ वनरक्षक 1685 भर्ती 2023,forest guard bharti 2023,forest guard recruitment 2023,छग वन रक्षक भर्ती विज्ञापन 2023

छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2023 :- छत्तीसगढ़ के पढ़े लिखे शिक्षित युवाओं के लिए सीजी फारेस्ट डिपार्टमेंट ( CG Van Vibhag Bharti 2023 ) द्वारा 1800 से अधिक पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें वनरक्षक, सहायक ग्रेड 3, डाटा एंट्री ऑपरेटर ,शीघ्र लेखक, वाहन चालक ( Forest Guard, Driver ) सहित कुल 1551 पदों पर भर्ती लिया जाएगा l

Chhattisgarh Van Vibhag Bharti 2023 – सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक महिला – पुरुष अभ्यर्थियों के लिए Chhattisgarh Van Rakshak Bharti में जॉब मिलने का सुनहरा अवसर है छत्तीसगढ़ वन विभाग ( Chhattisgarh Forest Department ) के द्वारा वन रक्षक पदों पर नोटिफिकेशन जारी करने वाले है ऐसे में अगर आप सरकारी जॉब करना चाहते है तो CG Forest Guard Recruitment 2023 के लिए Online Application Form बहुत जल्द सबमिट कर सकते है. छत्तीसगढ़ फारेस्ट डिपार्टमेंट भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने से पहले सभी दिशा – निर्देशों का अवलोकन करले उसके बाद ही CG Forest Guard Vacancy 2023 के लिए अप्लाई करें Chhattisgarh Forest Department Recruitment 2023 Details नीचे दिए गए है

CG  Forest Guard Bharti 2023 हुआ शुरू 

अगर आप छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत नौकरी करना चाहते हैं, तो अभी से तैयारी करना शुरू कर दीजिएगा, क्योंकि वित्त विभाग द्वारा 1881 पदों पर भर्ती हेतु अनुमति मिल चुका है, जिसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुका है , भर्ती कैसे होगा आवेदन कब से आमंत्रित किया जाएगा? इन Recruitment in 1551posts in Chhattisgarh Forest Department सभी के बारे में डिटेल जानकारी हम आपको आगे देने वाले हैं l

cg forest guard bharti 2023,cg forest guard vacancy 2023,cg forest guard new update,cg forest guard,forest guard recruitment 2023,forest guard admit card 2023,forest guard bharti 2023,forest recruitment 2023,cg forest guard online form kaise bhare,cg forest guard online apply 2023,cg forest guard 2023,cg forest guard recruitment 2023,hp forest guard recruitment 2023,cg forest guard admit card 2023,mp forest guard admit card 2023,forest guard vacancy 2023

छत्तीसगढ़ वन विभाग शैक्षणिक योग्यता :-

छत्तीसगढ़ शासन एवं जल विभाग के अंतर्गत आने वाली नौकरियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास की गई है, साथ ही डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहित कुछ पदों के लिए डीसीए, पीजीडीसीए भी अनिवार्य होगा,साथ ही ड्राइवर के लिए आपके पास ड्राइवर लाइसेंस होना अनिवार्य है डिटेल जानकारी बहुत जल्द नोटिफिकेशन आने पर देंगे !

CG Forest Guard चयन प्रक्रिया :

  • दस्तावेज सत्यापन,
  • शारीरिक मानक परीक्षण,
  • शारीरिक माप तौल और
  • लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा.

आयु सीमा :-

फॉरेस्ट गार्ड के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए

  • Minimum Age – 18 year,s
  • Maximum Age – 40 year,s

Chhattisgarh Forest Circle Post Details

विभाग का नाम :छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
पदों का विवरण :-संख्या
वनरक्षक -1385
सहायक ग्रेड 03187
डाटा एंट्री ऑपरेटर -31
शीघ्र लेखक34
वाहन चालक हल्का67
वाहन चालक भारी77
टोटल पोस्ट :1881

छत्तीसगढ़ शासन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जारी की गई इस नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया चालू हो जाएगी l आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं ,नीचे दिया गया है जो की 11 मई 2023 को जारी किया गया है l जिसमें आप Cg Forest Guard Bharti 2023 द्वारा CG Forest Guard, Assistant Grade 3, CG Data Entry Operator, Stenographer, CG Govt Driver Bharti के पदों के बारें में डेटेल्स दिया गया है !

छत्तीसगढ़ वन विभाग वैकेंसी 2023 हेतु आवेदन कब शुरू होगा

छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग वैकेंसी 2023 हेतु आवेदन कब से आमंत्रित किया जाएगा? राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न कार्यालयों वन मंडल में वनरक्षक के 1484 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र 20 मई 2023 से 11 जून 2023 तक फॉर्म भरे जाएंगे इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन एवं अन्य आवश्यक जानकारी हेतु डायरेक्टली नीचे दी गई है उस लिंक पर जाकर ज्ञापन उसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 20 मई, 2023
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 11 जून, 2023

How to Apply Online For CG Forest Guard Vacancy 2023

  • दोस्तों सबसे पहले आप इस जॉब का विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें
  • अब आप ऑफिसियल वेबसाइट www.cgforest.com पर लॉग ऑन करें
  • जिसका डरेक्ट आवेदन फ़ॉर्म लिंक ,नीचे दिया गया हैं !
  • वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद, आपको Chhattisgarh Forest Guard Online Application Form
  • ऑनलाइन पंजीकरण के लिए लिंक खोजना होगा।
  • अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करते हुए पोर्टल पर लॉगिन करें
  • अब आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसे सेलेक्ट करें।
  • CG Forest Guard Vacancy Online Form आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें एवं
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।

महत्वपूर्ण सीजी वन विभाग फ़ॉर्म  लिंक :-

विभागीय विज्ञापन PDF लिंक ।। आवेदन फ़ॉर्म लिंक  ( Link Active 20 May 2023 )

आवश्यक निर्देश : छत्तीसगढ़ वनरक्षक वैकेंसी 2023 से जुड़े संबंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF पढ़े जिसका लिंक ऊपर दिए है भर्ती से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट ( हमें व्हाट्सएप करें लिंक नीचे दिया गया है उसे क्लिक करें ) करके भी पूछ सकते है इस रोजगार को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जॉब दिलाने में उनका मदद करें.

whatsp CG ROJGAR

क्या होगा छत्तीसगढ़ वनरक्षक का सिलेबस?

छत्तीसगढ़ वनरक्षक परीक्षा के लिए कुल 4 विषय होंगे जो छत्तीसगढ़ के वनरक्षक पाठ्यक्रम में शामिल हैं –

  1. सामान्य ज्ञान
  2. गणित
  3. पर्यावरण, सामान्य विज्ञान, पारिस्थतिकी, जैव विवधता
  4. हिंदी भाषा

 

Chhattisgarh Forest Circle Post Details

छत्तीसगढ़ में अभी कौन कौन सी वैकेंसी निकली है?

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आरक्षण विवाद खत्म होने के बाद लगातार भर्तियों के ऊपर भर्तियां निकाली जा रही हैं ( CG Govt Jobs 2023 | छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी ), अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में थे तो तैयारी करना शुरू कर दें क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी विभागों में Chhattisgarh Govt Jobs 2023 Notification लगातार भर्तियां CG Govt Job Vacancy 2023 निकाली जा रही हैं अगर आपको सबसे पहले जानकारी चाहिए तो आप हमारे वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहे साथ में हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर लें l

सीजी हॉस्टल वार्डन / अधीक्षक भर्ती 500 पद , यहाँ देखें। 

सीजी लेबर इन्स्पेक्टर की बम्पर भर्ती , देखें विज्ञापन। 

CG शिक्षक भर्ती , देखें जिलावार विज्ञापन। 

छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग भर्ती 2023

छात्रावास अधीक्षक आश्रम शाला भर्ती। 

नोट :- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निकाली गई अन्य भर्तियों के बारे में सबसे पहले जानकारी पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है क्लिक करें और फ्री में पाएं सबसे पहले अपने मोबाइल में छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण सूचनाएं l

wh

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 500 नई पदों में वैकेंसी,फॉर्म कैसे भरें

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close