सीजी कॉलेज परीक्षा में फेल छात्रों के लिए राहत भरी खबर,33 साल बाद उच्च शिक्षा में बड़ा बदलाव
cg university exam news,prsu exam news today,cg university news today,cg university exam news today,prsu news today,prsu exam news,cg college exam news,cg university news,cg college exam news today,cg university exam news update,cg college exam,cg university news update,prsu news,durg university news,science college durg,cg college exam form date,cg university,cg college first year exam form,cg college admission 2023,prsu news update
CG College Exam 02 Subject me fail students Supllementary ke exam dilayenge aadesh jari :छत्तीसगढ़ के अगर आप किसी भी यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेज में किसी भी सब्जेक्ट में अध्यनरत हैं और आप अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं अगर आप दो विषय में फेल हो चुके हैं तो आप घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि 33 साल बाद उच्च शिक्षा में बड़ा बदलाव होने वाला है अब दो विषय में फेल हुए छात्रा को मिलेगी पूरा की पात्रता क्या छत्तीसगढ़ यूनिवर्सिटी रायपुर रायगढ़ छत्तीसगढ़ के अटल बिहारी वाजपेई बिलासपुर यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ किसी अन्य यूनिवर्सिटी जहां पर ध्यान रहे थे सभी के बारे में जानेंगे डिटेल के साथ इस आर्टिकल में।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कुलसचिवों की बैठक आयोजित
छत्तीसगढ़ के कॉलेजो (cg college exam news today) में दो विषयों में अनुतीर्ण छात्र-छात्राओं को इस बार दो विषयो में पूरक ( सप्लीमेंट्री ) परीक्षा में बैठने का पात्रता मिलेगा। वर्तमान समय में केवल एक ही विषय में पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता थी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कुलसचिवों की बैठक में विश्वविद्यालयो को अध्यादेश में बदलाव के निर्देश दिए है।
- इसमें राज्य के सभी विश्वविद्यालय विद्या परिषद् तथा कार्यपरिषद की बैठक कर नियमो में बदलाव करेंगे।
- दो विषयो में पूरक ( सप्लीमेंट्री ) परीक्षा में बैठने का पात्रता मिलेगा
- इसके बाद छात्रों के लिए अधिसूचना जारी किया जायेगा।
- इससे 5 यूनिवर्सिटी के 58 हजार 916 छात्र अगली कक्षा में प्रमोट हो जाएंगे।
छत्तीसगढ़ कॉलेज में दो विषय मे फेल छात्रों को मिलेगी पूरक की पात्रता
कुल मिलाकर अब छग राज्य के सभी यूनिवर्सिटी में दो विषयो में फेल होने पर पूरक की परीक्षा दिला सकेंगे। या निर्णय छात्र हित में बहुत अहम् फैसला है। जो भी विद्यार्थी दो विषय में पूरक आये है वे अपना तैयारी करते रहे और सुचना आने पर फॉर्म भर ले।
🔴 कॉलेज गर्ल व्हाट्सएप ग्रुप लिंक :- क्लिक करें यहाँ
प्रदेश के सभी विवि में बदलेगा अध्यादेश का नियम, 5 विवि के 58916 छात्र होंगे पास
अटल यूनिवर्सिटी में 8500 छात्र दो विषय में फेल हैं। रविशंकर यूनिवर्सिटी में 25 हजार, शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी में 9 हजार, संत गुरु गहिरा यूनिवर्सिटी में 6 हजार 690 और शहीद महेंद्र कर्मा यूनिवर्सिटी बस्तर में 9 हजार 726 छात्र दो विषय में फेल हैं। उच्च शिक्षा विभाग के इस आदेश से प्रदेश के सभी विवि के छात्रों को फायदा मिलेगा।
कॉलेज स्टूडेंट अगली कक्षा में प्रमोट हो जाएंगे
प्रदेश की 5 यूनिवर्सिटी में 4 लाख 52 हजार 71 छात्र परीक्षा दी थी, इसमें 1 लाख 19 हजार 283 छात्र फेल हैं। इसमें दो विषय में फेल होने वाले छात्रों की संख्या 58 हजार 916 है। इन छात्रों के संबंध में गुरुवार को उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी विवि के कुलसचिवों की बैठक ली और निर्देश दिए कि परीक्षा के अध्यादेश क्रमांक-6 में परिवर्तन कर विद्यापरिषद व कार्यपरिषद से पास कराएं। इससे 5 यूनिवर्सिटी के 58 हजार 916 छात्र अगली कक्षा में प्रमोट हो जाएंगे।
नोट :- फिलहाल दोस्तों अभी ऑफिशियल सूचना नहीं आई है, परंतु बहुत जल्द हमारे इस खबर का मुहर लगने वाला है, और आप दो विषय में फेल है तो भी पूराक की परीक्षा दिला सकेंगे और पास हो जाएंगे और अगले कक्षा में अध्ययन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ की सभी प्रकार की कॉलेज स्कूल एवं वैकेंसी तथा योजना संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं लिंक नीचे दिया गया है धन्यवाद।
रायगढ़ यूनिवर्सिटी बीए बीएससी बीकॉम 1st 2nd 3rd रिचेकिंग का रिजल्ट
12 वीं के बाद लोको पायलट कैसे बने? ।। 2023 में रेलवे का फॉर्म कब आएगा?