CG RTE Admission 2024छत्तीसगढ़ स्कूल की ताज़ा ख़बरसीजी आईटीआई 2023 का मेरिट लिस्ट

RTE CG Lottery Result 2023 (Link) : छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन रिज़ल्ट कैसे देखें

RTE Chhattisgarh Admission 2023-24 Check Result Updates आरटीई लॉटरी परिणाम 2023 कैसे देखें - CHHATTISGARH RTE RESULT 2023 RTE CHHATTISGARH ADMISSION LOTTERY RESULT LINK AT EDUPORTAL.CG.NIC.IN

RTE Chhattisgarh Lottery Result 2023 :- छत्तीसगढ़ के निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए शिक्षा का अधिकार कानून आरटीआई RTE CG Admission 2023-24 के तहत मंगाए गए आवेदनों का सत्यापन शुरु हो चुका है ,आपको बता दें प्रदेश भर में आरटीआई RTE Chhattisgarh Admission 2023-24: Application Form के तहत 54000 सीट रखा गया है ,जिसके लिए एक लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं, जिनका सत्यापन शुरू हो चुका है 11 अप्रैल से जो कि 11 मई तक चलेगा। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि शिक्षा के अधिकार कानून आरटीआई RTE Chhattisgarh Admission 2023-24: Application Form के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश हेतु इसका लॉटरी द्वारा रिजल्ट कब घोषित किया जाएगा और कब से आप अपने बच्चों का प्रवेश निजी में स्कूलों में करा सकते हैं इस योजना के तहत l CHHATTISGARH RTE RESULT 2023 RTE CHHATTISGARH ADMISSION LOTTERY RESULT LINK AT EDUPORTAL.CG.NIC.IN

RTE Admission Results 11 मई तक चलेगा आवेदनों का सत्यापन

आरटीआई के तहत मंगाया गए एक लाख से अधिक आवेदनों का सत्यापन 11 अप्रैल से शुरू हो चुका है, जिसके तहत अभी तक 24052 छात्रों को प्रवेश के लिए पात्र माना गया है, अभी और आवेदनों का सत्यापन लगातार किया जा रहा है, जो कि 11 मई तक चलेगा, अगर आप भी अपने बच्चे या रिश्तेदारों का एडमिशन फ्री में निजी स्कूलों में करना चाहते हैं और आवेदन किए हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं इसके लिए कब प्रथम लॉटरी रिजल्ट निकाला जाएगा l Chhattisgarh RTE Result 2023 RTE Lottery Result Merit List

Lottery Result 2023 RTE Admission कब होगा जारी ?

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 6 मार्च से लेकर 10 अप्रैल तक आरटीआई शिक्षा का अधिकार कानून के तहत आवेदन आमंत्रित किया गया था उसके पश्चात आवेदनों का सत्यापन कराया जा रहा है और प्रवेश हेतु 15th to 25th May 2023 को लॉटरी द्वारा इसका रिजल्ट निकाला जाएगा जिनका जिनका नाम लॉटरी में आएगा उन्हें स्कूल आवंटित किया जाएगा और 16 जून से स्कूलों में आरटीआई के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी अगर आप भी आवेदन किए हैं अपने बच्चों का या रिश्तेदारों का तो आप 15 मई को रिजल्ट देख सकते हैं l

  • Exam Name :- Right to Education (RTE)
  • CG RTE Chhattisgarh Result Date :- 15मई से 25 मई के बीच  2023
  • Official Website :- eduportal.cg.nic.in

इस साल आरटीई की सीटें हुईं कम जानिए क्यों ?

दोस्तों आपको बता दें आरटीआई के तहत निजी स्कूलों में 25 फ़ीसदी सीटें आरक्षित रहती हैं ( Admission to 25% seats in schools across India happen as per Right to Education Act, 2009. The lottery results for RTE admission are as follows ) जो कि लगभग 53 हजार 950 सीटें आरक्षित हैं। प्रदेश भर में जबकि पिछले साल प्रदेशभर में आरटीआई के तहत लगभग 80,000 सीटें आरक्षित हैं, परंतु शिक्षा विभाग की तरफ से नियम में बदलाव के कारण सीटों में कमी आई है, इस साल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र में सिर्फ एक ही कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा इस कारण भी आईटीआई की सीटों में कमी आई है l

RTE Admission दूसरे चरण के लिए आवेदन कब से शुरू होगा ? जानिए 

प्रिय अभिभावक अगर आप आईटीआई के तहत प्रवेश के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए हैं किसी कारणवश तो आप दूसरे चरण के लिए आवेदन eduportal.cg.nic.in RTE CG Admission Portal 2023 कर सकते हैं 1 जुलाई से जोकि 15 जुलाई तक चलेगा छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन 2023-24 ऑनलाइन आवेदन , जिसका रिजल्ट आपको 27 जुलाई को दिखाई देगा ,इसके पश्चात आप 3 अगस्त से आवंटित स्कूलों में अपने बच्चों का प्रवेश करा सकते हैं l

छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन रिज़ल्ट कैसे देखें

  • सबसे पहले आपको स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको छात्र पंजीयन (आवेदन)/संशोधन/ प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको RTE आवेदन की स्थिति देखे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

https://eduportal.cg.nic.in/RTE/Student/

सीजी आरटीई लॉटरी परिणाम 2023 कैसे देखें ।। Chhattisgarh RTE Result 2023 RTE Lottery Result Merit List

नोट :- अगर आपको आईटीआई के तहत स्कूलों में प्रवेश चाहिए और इसके संबंधित और डिटेल जानकारी आप आना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन कर ले लिंक नीचे दिया गया है जिसमें आपको मिलेगा आईटीआई स्कूल संबंधित सभी लेटेस्ट अपडेट जैसे कि आईटीआई स्कूल लॉटरी रिजल्ट कैसे देखें इन सभी के बारे में हम आपको डिटेल जानकारी अपने व्हाट्सएप ग्रुप में देने वाले हैं बहुत जल्द l

wh

CG Forest Guard Recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ वन विभाग में 1881 पदों में भर्ती, 12वीं पास

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close