1 जुलाई से पुनः RTE Chhattisgarh Admission 2023 Online Form, Last Date | छत्तीसगढ़ में आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फ़ॉर्म कैसे भरें
CG RTE Admission 2023-24 :- दोस्तों अगर आप भी आरटीआई के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन करना चाहते हैं, अपने बच्चों का या किसी रिश्तेदार का तो आज हम आपको बताने वाले हैं ,इस आर्टिकल में कि आप किस प्रकार से आरटीआई के तहत प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन फ्री में करा सकते हैं आइए जानते हैं ! साथ ही RTE Chhattisgarh Admission 2023-24 – Last Date, Lottery date के बारें में आपको आगे हम बताने वाले हैं साथ ही इसके लिए आप eduportal.cg.nic.in RTE CG Admission Portal 2023-24 पर जा कर किस प्रकार से आवेदन फ़ॉर्म भर सकते हैं ,ये भी बताने वाले हैं !
- Name of Admission :- RTE Chhattisgarh School Admission
- Admission Under :- Chhattisgarh State School Education Portal
- Reservation Upto :- 25%
- Motive :- Provide Free Education From Nursery to 12th
- Official Website :- eduportal.cg.nic.in
RTE Chhattisgarh 2023 Application Form Start
छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में अगर आप अपने बच्चे को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको बता दें इसके लिए पुनः आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है आप आज ही अपने बच्चे के लिए आरटीआई एजुकेशन के तहत आवेदन कर सकते हैं और लॉटरी रिजल्ट के द्वारा पा सकते हैं अपने बच्चे के लिए प्राइवेट स्कूल अपने मनपसंद का आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है उसे क्लिक करें
निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम अन्तर्गत् वर्ष 2023-24 हेतु प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयों में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन /भर्ती की कार्यवाही की जानी है। पूर्व में इस कार्यालय द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया एवं ऑनलाईन पद्धति के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए है। इस संबंध में अधिनियम के प्रावधान अन्तर्गत् नोडल अधिकारी की जानकारी, क्षेत्र का निर्धारण, मान्यता संबंधी कार्यवाही पूर्ण करना, आरक्षित सीटों का निर्धारण प्रवेश एवं सूचना हेतु आवेदन प्राप्त करना, आवेदन पत्रों की समीक्षा तथा प्रचार-प्रसार, आवंटन प्रक्रिया एवं शुल्क की प्रतिपूर्ति व प्रक्रिया हेतु समय-सारिणी से आप पूर्व से अवगत हैं।
इसी क्रम में वर्ष 2022 – 23 की शुल्क प्रतिपूर्ति राशि का सत्यापन कार्य भी उक्त प्रक्रिया के साथ-साथ किया जाना है। जिसके लिए आवेदन करने की शुरूवत 1 जुलाई 2023 से हो चुकी हैं ,जिसके बारें में आगे डेटेल्स आपको हम दे rhe हैं !
RTE Admission 2023-24 Application Form Last Date
अपने गांव के हिन्दी/इंग्लिश मीडियम प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को फ्री में एडमिशन कराएं
👉 एडमिशन मिलने पर प्राइवेट स्कूल में kg 1 से 12वीं तक पढ़ाई फ्री
👉 बच्चा के एडमिशन लॉटरी निकालकर किया जाता है
कौन इसका (निः शुल्क शिक्षा RTE) का फार्म भर सकता है?
- छात्र छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए।
- बच्चा का उम्र 4 वर्ष से 6 वर्ष के मध्य हो
- बच्चा का राशन कार्ड में नाम जुड़ा हो।
- बच्चा के पास जन्म प्रमाण पत्र हो।
- बच्चा का आधार कार्ड हो। और मो नंबर
- छात्र के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए
- छात्रों को गरीबी रेखा से नीचे का होना चाहिए यानी परिवार के पास बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ आरटीई ऑनलाइन आवेदन छात्र पंजीकरण फॉर्म 2023-24 कैसे भरें
- सबसे पहले आरटीई सीजी एडमिशन पोर्टल पर जाए ,जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है
- यानी https://eduportal.cg.nic.in/RTE/Index.aspx पर जाएं।
- होम पेज पर छात्र रजिस्ट्रेशन/एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
- नए टैब में रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- पूछे गए सभी विवरण दर्ज करें|
- अब रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे|
- आगे उपयोग के लिए पासवर्ड याद रखें और पुनः लॉगिन करें।
- Now Click on the New Student Application Form.
- अब आप से माँगी गई ,सभी जानकारी डाले
- आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड करें
- Click on Submit.
- Take the hard copy of the Application Form for Further Use.
महत्वपूर्ण फ़ॉर्म लिंक
Official Website | eduportal.cg.nic.in |
RTE Chhattisgarh 2023 application form will be released by the Department of School Education. Under Chhattisgarh RTE Admission 2022-23, children who are in the age group of 6-14 years can take advantage of this. In this, 25% of the seats are reserved for the poor sections. The benefit of the Right to Education, Section 12 (c) scheme started in the session of 2010-2011 in Chhattisgarh.
Earlier this scheme was only for the children up to class 8th, but later the children of class 12th also started getting the benefit of this scheme from session 2019. Read the complete article to check the RTE Chhattisgarh Admission, syllabus, eligibility criteria, exam result, etc.