Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजीआज की ताजा खबर

श्याम शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व छात्रों ने किया रुद्राभिषेक

श्याम शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व छात्रों ने किया रुद्राभिषेक

शक्ति कॉलेज न्यूज़ – दमाउधारा स्थित श्याम शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्रों ने गहरीनमुडा में आचार्य दिव्या नंद तिवारी जी द्वारा आयोजित शिव रुद्राभिषेक पूजा मे शामिल हुए लगातार 3 घंटे तक चला रुद्राभिषेक में प्राचार्य शिक्षक व उपस्थित समस्त छात्र शिव की भक्ति में लीन रहे तथा भजन कीर्तन किया ! 

लगातार 3 घंटे तक चला रुद्राभिषेक

इस रुद्राभिषेक कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक जुगल किशोर, प्रिया सिंह, अमित कुमार, गरिमा भारद्वाज, रेणुका साहू, हिमांशी सिदार, छोटू राम एवं छात्र अभिषेक, चैनेश, धनंजय, मंजु, पूजा, फुलेश्वरी, ललिता, उषा आदि शामिल रहे ।

श्याम शिक्षा सक्ति महाविद्यालय में रुद्राभिषेक

उक्त कार्यक्रम के द्वारा समस्त छात्रों को मूल्य शिक्षा, प्राचीन शिक्षा परंपरा और देवी देवताओं के पूजन, कीर्तन एवं अभिषेक के बारे में आचार्य दिव्यानंद तिवारी जी द्वारा विशेष उद्बोधन दिया गया

श्याम शिक्षा महाविद्यालय द्वारा किया गया स्वैच्छिक रक्तदान

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close