CG Pre B.Ed d.El.Ed News 2024CG VACANCY NEWS 2024

बिना BEd या बिना किसी डिग्री के शिक्षक बन सकते हैं क्या?

Sarkari Teacher Without B.Ed kaise bane

Sarkari Teacher Without B.Ed :- मित्रों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा सवाल का जवाब जो कि आप अक्सर गूगल से पूछते रहते हैं क्या बिना b.Ed या डिग्री के सरकारी टीचर बन सकते हैं (Govt Teacher Without BED 2023 ) या नहीं तो आइए जानते हैं आप विदाउट b.Ed गवर्नमेंट टीचर बन सकते हैं या नहीं इस आर्टिकल में विस्तार से।

ऐसे युवा जिनके पास अभी बीएड की डिग्री नहीं है वो भी सरकारी शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि समय – समय पर केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों के लिए भर्तियां निकलती हैं. इसमें आवेदन के लिए बीएड की योग्यता अनिवार्य है. ऐसे में आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताएंगे कि बिना बीएड के सरकारी शिक्षक बनने के लिए आप कहां पर आवेदन कर सकते हैं.

🔴 कॉलेज गर्ल व्हाट्सएप ग्रुप लिंक :- क्लिक करें यहाँ 

जानिए किन विषयों में केंद्रीय विद्यालयों व नवोदय विद्यालयों में बीएड जरूरी नहीं 

बता दें कि सरकारी शिक्षक की होने वाली सभी सीधी भर्तियों में बीएड की अनिवार्यता नहीं होती है. जैसे पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) कंप्यूटर साइंस के पद के लिए बीएड की अनिवार्यता नहीं है. पीजीटी कंप्यूटर साइंस की भर्ती समय-समय पर केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और राज्यों के सरकारी व निजी विद्यालयों में निकलती रहती है. यहां आवेदन के लिए बीएड जरूरी नहीं होता है.

अंतिम रूप से चयनित होने के बाद आप प्राइमरी, अपर प्राइमरी, सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री लेवल के बच्चों को पढ़ा सकते हैं. हालांकि बीएड के अलावा अन्य सभी योग्यताओं को आवश्यक रुप से पूरा करना होगा.

पीजीटी कंप्यूटर साइंस के लिए जरूरी योग्यता

अभ्यर्थियों के पास पीजीटी कंप्यूटर साइंस की भर्ती के लिए कंप्यूटर साइंस या आइटी में बीई/बीटेक होना चाहिए. इसके अलावा किसी भी स्ट्रीम में बीटेक, कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस में एमएससी, मास्टर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन (एमसीए), बैचलर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन (बीसीए) पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि पदोन्नति के लिए बीएड की डिग्री होना आवश्यक है.

नोट :- दोस्तों अब तो आपको समझ आ ही गया होगा कि आप Govt Teacher Without BED 2023 बिना b.Ed के भी कुछ सब्जेक्ट के सरकारी टीचर बन सकते हैं, लेकिन आपको इसके लिए पर्टिकुलर निम्न विषयों में कोर्स करना अनिवार्य है तभी जाकर आप विदाउट बीएड सरकारी टीचर बन सकते हैं।

हमें फॉलो करें :- अगर आपको कॉलेज स्कूल वैकेंसी संबंधित और अन्य सवालों का जवाब चाहिए तो आप हमें व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा फॉलो कर सकते हैं, व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक नीचे दिए गए दोस्तों उसे क्लिक करें और हम से जुड़े रहे हमेशा के लिए…

https://chat.whatsapp.com/BBsZ

🔴 कॉलेज गर्ल व्हाट्सएप ग्रुप लिंक :- क्लिक करें यहाँ 

बीएड की डिग्री हुई अब बेकार पूरे भारत में शिक्षक बनने के लिए अब न्यूनतम योग्यता में हो गया बड़ा बदलाव

government teacher kaise bane,teacher kaise bane government,government teacher,सरकारी शिक्षक बनने के लिए क्या करे,government teacher without b.ed,govt teacher without bed,शिक्षक बनने के लिए उम्र सीमा,deled के बाद government teacher कैसे बनेगे। नई नियम,teacher without b.ed,pgt teacher without bed,how to become teacher without b.ed,pgt teacher without b.ed,how to become a teacher without b.ed,without bed teacher vacancy,bihar teacher 7th phase latest news

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close