Download Admit Card Semester Exam SNAP 2022-23 : शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़
Semester Exam Download Admit Card Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya, Raigarh (C.G.) विषम सेमेस्टर परीक्षा दिसम्बर-जनवरी 2022 - 23 हेतु प्रवेश पत्र (ADMIT CARD):-
Download Admit Card Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya, Raigarh (C.G.) :- यदि आप भी इंतजार कर रहे थे, शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंधित कॉलेजों के सेमेस्टर एग्जाम के प्रवेश पत्र का, तो आपका इंतजार हुआ आज खत्म, क्योंकि विभाग ने ऑफिशियल आज सेमेस्टर एग्जाम के प्रवेश पत्र जारी कर दिया है ,आप भी नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं ! अपना प्रवेश पत्र हम आपको आगे how to download admit card Raigarh university के बताए हैं !
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ का इग्ज़ाम कब से शुरू होगा
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ (छ.ग.) की CG College Online Exam New Time table 2023 विषम सेमेस्टर परीक्षा (स्नातकोत्तर एवं विधि पाठ्यक्रम) दिसम्बर-जनवरी 2022-23 विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ( Raigarh University semester exam Date 2022 ) दिनांक 27/12/2022 से परीक्षा प्रारंभ हो रही हैं, परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक आयोजित की जायेंगी। नीचे दिए गये लिंक से टाइम टेबल डाउनलोड करें
समय सारिणी विषम सेमेस्टर सत्र 2022-23 (SNPV Raigarh )
SNPV Raigarh Exam 2022-23 Admit Card Download
विश्वविद्यालय (Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya,Raigarh ) द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित परीक्षार्थी परीक्षा फॉर्म भरते समय उपयोग की गयी यूजर आईडी / नामांकन क्रमांक एवं आधार नम्बर का उपयोग करते हुए दिनांक 20/12/2022 से विश्वविद्यालय की वेबसाईट https://snpv.ac.in पर उपलब्ध Download Admit Card Odd Sem. 2022-23 के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
CG College का प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें
रायगढ़ यूनिवर्सिटी जिसे शहीदन कुमार विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता है द्वारा आज सेमेस्टर एग्जाम के प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है जिसका एग्जाम दिसंबर जनवरी माह में आयोजित होगा । दोस्तों प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको अपना user-id नामांकन क्रमांक या आधार नंबर का उपयोग करना होगा l
- सबसे पहले आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें
- अब आपके सामने के नया पेज खुलेगा ,जिसमें आपको
- अपना यूजर आईडी / नामांकन क्रमांक एवं आधार नम्बर डालना होगा
- आपके सामने आपका प्रवेश पत्र आ जाएगा
- जिसे आप प्रिंट करा लेवें
- किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए कॉल करें
महत्वपूर्ण लिंक :-
किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए हेल्पलाईन पर कॉल करें
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने या परीक्षा केंद्रों की सूची में कोई अगर आपको और जानकारी चाहिए तो नीचे देंगे नंबर पर संपर्क कर सकते हैं परीक्षा प्रभारी दिया गया है उनके नंबर पर l विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रवेश पत्र के साथ समय-सारणी एवं परीक्षा केन्द्रों की सूची भी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है जिसका अवलोकन किया जा सकता है।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाईन नंबर श्री संदीप शर्मा (परीक्षा कक्ष प्रभारी) मो.नं. 8827090904 एवं श्री संतोष कुमार ईजारदार ( परीक्षा कक्ष प्रभारी) मो.नं. 9303938189 पर संपर्क किया जा सकता है।
नोट :-
छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेज स्कूलों से संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वाइन कर लें जो कि एकदम फ्री है आपके लिए सिर्फ l
परीक्षार्थी डाउनलोड किए गये प्रवेश पत्र (Admit Card) का भली-भांति अवलोकन कर परीक्षण कर लेवें। परीक्षा फॉर्म भरते समय संबंधित परीक्षार्थी द्वारा हुई त्रुटि के कारण प्रवेश पत्र में भी तद्नुसार आंशिक त्रुटि हो सकती है, ऐसी स्थिति में यथाशीघ्र विश्वविद्यालय आकर सुधार करा लेवें ताकि परीक्षा के समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। परीक्षार्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि विश्वविद्यालय द्वारा मेनुअल प्रवेश पत्र नही भेजा जायेगा। प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ कॉलेज हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय रेगुलर/प्राइवेट परीक्षा फॉर्म प्रारंभ
saheed nandkumar patel vishwavidyalaya raigarh 2023,how to download snpv raigarh exam admit card 2023,how to download admit card,admit card kaise download karen,saheed nandkumar patel vishwavidyalaya merit list 2023,sahid nandkumar patel admit card kaise download kare 2023,shaheed nandkumar patel vishwavidyalaya new time table,saheed nandkumar patel vishwavidyalaya raigarh exam admit card download,shaheed nand kumar semester exam admit card 2023