शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर छत्तीसगढ़ प्राध्यापक भर्ती 2022 | Bastar University Recruitment 2022
शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर भर्ती क्या है?,शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर में आवेदन की अंतिम तिथि कब है?,छत्तीसगढ़ प्राध्यापक परीक्षा 2022,छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ 2022,सरकारी नौकरी छत्तीसगढ़ 2022,छत्तीसगढ़ अतिथि व्याख्यता वैकेंसी 2022,छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में 308 पदों पर भर्ती,छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज 2022,सीजी स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2022,सहायक प्राध्यापक कैसे बने,सहायक प्राध्यापक कैसे बनते हैं,छग महिला पर्यवेक्षक परीक्षा 2022
Bastar University Recruitment 2022 :- आज हम आपके लाए हैं शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ भर्ती 2022 ( CG Bastar Vishwavidyalaya Bharti 2022 ) से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट लेकर अगर आप प्राध्यापक बनने की इच्छुक हैं ,तो आप बस्तर विश्वविद्यालय में आवेदन कर सकते हैं ( ऑनलाइन या ऑफलाइन ) कर सकते हैं | आपको बता दें बस्तर विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं व्याख्याता सहित अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है आज हम आपको बताने वाले हैं The Shaheed Mahendra Karma Vishwavidyalaya (BVV) jobs 2022 इसके संबंधित पूरी जानकारी l
अगर आप शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर छत्तीसगढ़ भर्ती 2022 की इच्छुक हैं तो आप 11 जुलाई से 25 जुलाई 2022 के मध्य नीचे दिए गए वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके संबंधित अन्य जानकारी जैसे कि वेतनमान, रिक्त पदों का नाम, कुल पदों की संख्या, आवेदन करने की अंतिम तिथि, आयु सीमा, ऑफिशल वेबसाइट, आवेदन शुल्क और शैक्षणिक योग्यताएँ / तकनीकी Qualifications सहित अन्य सभी जानकारी के लिए यह आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहे l
विभाग का नाम :- शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर जिला बस्तर छग.
पद का नाम :-
- प्राध्यापक
- सह प्राध्यापक
- सहायक प्राध्यापक
- व्याख्याता
शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर में आवेदन की अंतिम तिथि ( 25 जुलाई 2022)
विभाग :-
- शिक्षा अध्ययनशाला
- कंप्यूटर प्रयोगशाला
- प्रबंधन अध्ययन शाला
महत्वपूर्ण तिथि :-
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि: 11 जूलाई 2022
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 25 जूलाई 2022
- ऑफलाइन आवेदन जमा करने की तिथि: 30 जूलाई 2022
शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर भर्ती 2022 से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए इसकी नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ना ना भूलें आपको बता दें उसको आप इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से फॉर्म जमा कर सकते हैं l
आयु सीमा :-
- आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- आवेदक की अधिकतम आयु : 35 वर्ष
- आयु सीमा में छुट प्रदान किया गया है (pdf देखें )
- छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखे।
वेतनमान :-
- Minimum: 40,840/-
- Maximum: 40,840/-
For complete information related to Bastar University recruitment pay scale, you should have a look at their Department of Science, you have been given complete information in it.
शैक्षणिक योग्यताएँ:-
- स्नातक / स्नातकोत्तर / डी एड / टी ई टी या समकक्ष उपाधि
- शैक्षणिक योग्यताएँ के बारें में विस्तार से जानकारी के लिए विभगीय विज्ञापन देखें
- क्योकि सभी पद के लिए अलग- अलग शैक्षणिक योग्यताएँ मांगी गई है !
आवेदन शुल्क Bastar University Jobs 2022
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति: 200 रूपयें
- अन्य पिछड़ा वर्ग: 250 रूपयें
- सामान्य वर्ग: 350 रूपयें
बस्तर यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करे
There will be both online and offline applications for this vacancy. First of all, you have to apply online from July 11 to July 25 through the website. After this, on July 30, in offline application, the application form and other documents have to be sent by post to the departmental address.
- सबसे पहले आप निचे दिए गये लिंक को क्लीक करें या
- आप बस्तर यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
- जिसका डारेक्ट लिंक आपको निचे मिल जायेगा उसे क्लीक करें
- अब आपके सामने पूरा Online आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
- इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
- आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
- अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें
- आवेदन फॉर्म को Submit कर देना है।
- अब इसका प्रिंट कर लेवें
महत्वपूर्ण लिंक :-
विभागीय विज्ञापन || ऑनलाइन फॉर्म
नोट :- अगर आप ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भर रहे हैं ,तो आप इसमें मांगी जानकारी को भर कर ,निचे बताये गये पते पर 30 जुलाई 2022 से पहले भेजना होगा !
पता :- कुलसचिव, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, जगदलपुर, जिला बस्तर , छत्तीसगढ़ पिन 494001 के पते में निर्धारित तिथि 30 जुलाई 2022 तक डाक के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।
UNIVERSITY HELPLINE SUPPORT
- MOBILE – 07782 229884 (EXAM)
- MOBILE – 07782 229215 (CONFIDENTIAL)
छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग में कुल 308 पदों की वेकेंसी || CHHATTISGARH REVENUE DEPARTMENT VACANCY 2022