शेयर मार्केट क्या है हिंदी में? Share Market kya hai?
Share Market full information in Hindi? :- दोस्तों अगर आप भी शेयर मार्केट के बारे में कुछ भी नहीं जानते और सब कुछ जानना चाहते हैं बहुत ही सरल शब्दों में तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि शेयर बाजार क्या है(Share Market for beginners in Hindi) और आप किस प्रकार इसमें शेयर खरीद कर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं शेयर मार्केट से संबंधित पूरी जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहे जिसमें हम आपको शेयर मार्केट संबंधित सभी जानकारी डिटेल में हिंदी में बताने वाले हैं।
Share Market for beginners in Hindi
आज मैं आपको शेयर मार्केट की बिल्कुल बेसिक नॉलेज देने वाला हूं अगर आपको शेयर बाजार के सभी जरूरी बेसिक और एडवांस कंसेप्ट हिंदी में चाहिए तो आप हमारा यह आर्टिकल शेयर मार्केट क्या होता है(Share Market full information in Hindi?) अंत तक पढ़ते रहें।
शेयर मार्केट एक ऐसी जगह होती है दोस्तों जहां हम बहुत सारी कंपनियों जोकि लिस्टेड होती हैं, उन सभी कंपनियों के कुछ शेयर भेजते हैं या खरीदते हैं सबसे पहले हमें अपने मनपसंद कंपनियों के शेयर खरीदना होता है अलग-अलग प्राइस में जो कि करंट समय में चलता रहता है फिर उन शहरों को हम प्राइस बढ़ने पर भेज देते हैं जिससे हमें पैसा कमाने का मौका मिलता है।
आपको बता दें शेयर का प्राइस कम या ज्यादा अलग-अलग समय पर या कुछ ही समय पर चेंज होता रहता है शेयर मार्केट में ज्यादातर लोग सिर्फ पैसा इन्वेस्ट करते हैं ताकि उन्हें फ्यूचर में इसका ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके और वह अमीर आदमी बन सके।
शेयर मार्केट को समझना आसान नहीं है
शेयर मार्केट को समझना आसान भी है और कठिन भी, क्योंकि इसमें बहुत सारी बेसिक गर्म होती हैं जिनको आप को समझना बहुत जरूरी होता है/ शेयर खरीदने या बेचने से पहले आपको बता दें sebi का यानी Securities and Exchange Board of India (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) का शेयर मार्केट में बहुत बड़ा रोल होता है, क्योंकि सेबी ही शेयर मार्केट को एक टाइप का कंट्रोल करता है। ताकि किसी के साथ इसमें कोई खरीद खरीदी बिक्री में धोखा ना हो।
इसके अलावा IPO, Demat Account, Sensex and Nifty, Equity, Commodity, Currency, Derivatives, डिविडेंड, Bonus इन सभी चीजों को समझना आपके लिए बहुत जरूरी है तो अगर आप शेयर मार्केट में बिल्कुल नए है तो आइए इसे एक आसान example के द्वारा समझते हैं:
शेयर क्या होता है? What is Share in Hindi
शेयर का मतलब होता है दोस्तों किसी भी कंपनी में हिस्सेदारी अगर आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो इसका मतलब है कि आप उस कंपनी के हिस्सेदार हैं यानी एक टाइप का मालिक है कुछ हिस्से का कुछ भी उस कंपनी में अगर प्रॉफिट लॉस होता है तो आपको भी प्रॉफिट एंड लॉस होगा। शेयर का मतलब होता है “हिस्सा” यानी की किसी कंपनी के स्वामित्व का एक हिस्सा
चलिए समझाते हैं आपको आसान शब्दों में किसी कंपनी के कुल 10 सौ शेयर हैं और उनमें से आपके पास केवल 10 शेयर हैं , तो आप उस कंपनी के 10 परसेंट मालिक कहलाएंगे इसी प्रकार अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग शेयर होल्डर उसके अलग-अलग प्रतिशत के मालिक होते हैं।
[ Shares List ] 50 रुपये से कम के शेयर | Best Shares Under 50 Rs To Invest In 2023
शेयर को घर बैठे ब्रोकर के द्वारा ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं
अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो इसके लिए अलग-अलग ऑनलाइन तरीके होते हैं ब्रोकर कुछ वेबसाइट या ऐप्स होते हैं जिनमें आप शेयर को खरीदते हैं और भेजते हैं भारत में बहुत सारे ऐसे ब्रोकर ऐप हैं दोस्त जैसे: Zerodha, Upstox, Angel broking, Sherekhan आदि। इन ब्रोकर्स की apps या वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी शेयर को खरीद और बेच सकते हैं।
शेयर की कीमत कैसे बढ़ती या घटती है?
शेयर की कीमत में परिवर्तन होता है क्योंकि आपूर्ति और मांग संतुलन में बदलाव होता है। जब स्टॉक की मांग अधिक होती है लेकिन कम आपूर्ति होती है, तो इससे उन शेयरों की कीमत बढ़ जाती है। इसी तरह, यदि आपूर्ति अधिक है, लेकिन मांग कम है, तो शेयर की कीमत कम हो जाती है।