श्याम शिक्षा महाविद्यालय की छात्रा का मेरिट लिस्ट मे पहला स्थान
शक्ति- दमाउधारा स्थित श्याम शिक्षा महाविद्यालय की छात्रा प्रिया सिंह ने शाहिद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) के एम एड पाठ्यक्रम की 2021-23 की परीक्षा के मेरिट सूची में पहला स्थान प्राप्त किया ।
संवदाताओ द्वारा छात्रा प्रिया सिंह से बात-चित करने पर छात्रा ने इस सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य, गुरुजनो व महाविद्यालय प्रबंधन सहित अपने माता- पिता एवं परिवार को दिया।
घर गृहस्थी संभालते हुए , हासिल किया यह मुकाम
छात्रा प्रिया सिंह ने अपनी सफलता का मूल मंत्र, निरंतर लगन के साथ कठोर परिश्रम और समय प्रबंधन को बताया
छात्रा प्रिया सिंह अपने दो छोटे बच्चे समेत अपनी घर गृहस्थी संभालते हुए यह मुकाम हासिल किया जो आधुनिक युग की महिलाओ के लिए गर्व की बात है।
इस मौके पर महाविद्यालय के संचालक माननीय श्री विनय अग्रवाल व श्री राजगौरव गोयल सहित प्राचार्य डॉ. विनय प्रताप सिंह व समस्त महाविद्यालय परिवार ने छात्रा प्रिय सिंह को उनके इस उपलब्धि पर शुभ कामना और बधाई दी।