CG B.SC. NURSING 2023(छत्तीसगढ़ बी.एस सी. नर्सिंग)Chhattisgarh College Exam News 2023 सीजी

छत्तीसगढ़ के टॉप नर्सिंग कॉलेज में आइए जानते हैं : अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बारें में

Top Nursing Colleges in Chhattisgarh: Apollo College of Nursing

Apollo College Anjora, Durg (C. G.) :- अगर आप 12वीं पास हैं और नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे छत्तीसगढ़ के टॉप नर्सिंग कॉलेजों में शामिल अपोलो नर्सिंग महाविद्यालय दुर्ग ( Apollo College of Nursing )के बारे में कुछ महत्वपूर्ण अपडेट ,आप यहां पढ़ाई करके अपना करियर बना सकते हैं, आइए जानते हैं इसके संबंधित कुछ डिटेल जानकारी जिनके बारे में आपको जानना आवश्यक है l

बीएससी नर्सिंग क्या है

बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग (नर्सिंग में विज्ञान स्नातक) जिसे आमतौर पर बीएससी नर्सिंग के रूप में जाना जाता है, चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में 4 साल का स्नातक पाठ्यक्रम है ,आप भी मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं !

अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग में संचालित कोर्स 

अपोलो महाविद्यालय कुल 7.5 एकड़ के परिसर में स्थित है जिसमें एनाटामी फिजियोलॉजी,बेसिक, नर्सिंग लैब, इंटरनेट कनेक्शन युक्त लाईब्रेरी, सेमीनार हाल, छात्र-छात्राओं हेतु पृथक-पृथक छात्रावास सुविधा उपलब्ध है। महाविद्यालय में जी.एन.एम., बी.एस.सी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित है।

  • जी.एन.एम.
  • बी.एस.सी. नर्सिंग
  • पोस्ट बेसिक नर्सिंग
  • एम.एस.सी. नर्सिंग

छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति

छ.ग. शासन द्वारा अनु.जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। Apollo College of Nursing नर्सिंग विद्यार्थियों के प्रायोगिक कार्य हेतु महावि़द्यालय कुल 2000 विस्तरयुक्त चिकित्सालय पं. जे.एल.एन. हॉस्पीटल सेक्टर-9 भिलाई (1000 बिस्तर), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, उपस्वास्थ्य केंद्र नगपुरा इत्यादि है।

Apollo College Anjora, Durg (C. G.)

अपोलो नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि

नर्सिंग महाविद्यालय ( Apollo College of Nursing ) के प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु उच्च शिक्षित स्टाफ की सुविधा है। परिवहन हेतु स्वयं की बस एवं सर्वसुविधायुक्त छात्र-छात्राओं हेतु पृथक-पृथक छात्रावास महाविद्यालय परिसर में ही उपलब्ध है | प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई है,

सीजी बीएससी नर्सिंग 2023 के फॉर्म शुरू

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 13 मई 2023 से शुरू हो चुका है जिसके लिए लास्ट डेट 28 मई 2023 निर्धारित की गई है,सीजी बीएससी नर्सिंग व एमएससी नर्सिंग का परीक्षा दिनांक 24 जून 2023 निर्धारित की गई है ।

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग हेतु आवेदन फॉर्म 2023 कैसे भरें 

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा हेतु आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर अर्थात सीजी व्यापम के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भरना होगा, जो कि आप मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से भर सकते हैं या नजदीकी चॉइस सेंटर जाएं आवेदन फॉर्म भरवाने के लिए, बहुत ही सिंपल प्रोसेस है सीजी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2023 भरने का।

प्रिय अभ्यार्थियों अगर आपको नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेना है और इसके संबंधित विस्तृत जानकारी अगर आपको चाहिए तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके पूछ सकते हैं आपको पूरा डिटेल जानकारी दिया जाएगा l

  • अधिक जानकारी हेतु 87708-99604/08 पर सम्पर्क कर सकते है….
सीजी बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2023 कब होगा?
उत्तर. :- छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश हेतु एंट्रेंस एग्जाम 24 जून 2023 को निर्धारित की गई है।
https://www.cgcollege.in/cg-bsc-nursing-application-form-2023-exam-date/

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close