छत्तीसगढ़ आईटीआई कॉलेज एडमिशन 2023 का लास्ट डेट कब है? आवेदन कैसे करें
cg iti admission 2024,iti admission 2024,chhattisgarh iti admission 2024,iti admission form 2024,cg iti merit list 2024,cg iti admission 2023 online form kaise bhare,cg iti admission form 2023,up iti admission 2023,cg iti ka online form kaise bhare 2023,chhattisgarh iti,cg iti admission,chhattisgarh iti instructor vacancy 2023,cg iti admission 2023 online apply,iti me admission kaise le,iti admission 2024 chhattisgarh,chhattisgarh iti admission 2025

सीजी आईटीआई प्रवेश 2023 की अंतिम तिथि आज :- छत्तीसगढ़ आईटीआई कॉलेज में एडमिशन के लिए अगर आप भी आवेदन किए थे, और 6वीं चयन सूची में अगर आपका नाम आ चुका है तो ,सबसे पहले आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं, अब आपको आगे की एडमिशन प्रक्रिया के लिए ,आपको अपने चयनित कॉलेज जाना होगा ,सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ आइये जानते हैं डिटेल के साथ की कैसे छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रवेश 2023 प्रक्रिया को कंप्लीट करना है।
छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन हेतु आवशयक दस्तावेज
- क्लास दसवीं मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र
- क्लास बारहवीं मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र
- सीजी आईटीआई एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म कॉपी
- निवास प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
सीजी आईटीआई एडमिशन 2023 का आज अंतिम मौक़ा
छत्तीसगढ़ रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसका अभी तक छः बार मेरिट सूची जारी कर दिया गया है, छठवीं एवं अंतिम मेरिट लिस्ट के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया कंप्लीट करने का आज अंतिम मौका है, अगर आपका नाम मेरिट सूची में आ चुका है तो, आप अपने चयनित कॉलेज जाइए, आवश्यक दस्तावेजों के साथ और आज ही प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कीजिए पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।
- अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ गया है तो (चेक करने का लिंक नीचे दिया गया है )
- आप अपने चयनित कॉलेज जाकर एडमिशन ले सकते हैं
- पूरी जानकारी के लिए आप अपने आईटी आई कॉलेज जाये
- या हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़े !
Chhattisgarh ITI Admission 2023 6th Merit List कैसे देखें
छत्तीसगढ़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आज सीजी आईटीआई का अगला मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं अथवा सीजी आईटीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना होगा अथवा
- आप चाहे तो सीजी आईटीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और
- ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करें
- उसके पास साथ अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा
- जैसे ही आप लोगों करेंगे अपने प्रोफाइल पेज पर जाएगा
- उसके पश्चात आप आवंटन क्षेत्र पर क्लिक करके
- 6th मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं और
- देख सकते हैं कि आपका किस कॉलेज में आवंटन हुआ है और किस ट्रेड में।
महत्वपूर्ण लिंक :-
आधिकारिक वेबसाइट – cgiti.cgstate.gov.in