Chhattisgarh College Exam News 2024 सीजीShaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya snpv Raigarh

रायगढ़ यूनिवर्सिटी पीजी कोर्स MA MCom Msc ऐडमिशन 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू

Raigarh University PG Courses MA MCom Msc Admission 2023

Raigarh University PG Courses MA MCom Msc Admission 2023 :- शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा पीजी कोर्स एमएससी एमकॉम एमसीए आदि कोर्स का एडमिशन हेतु ऑनलाइन आवेदन आज 10 जुलाई 2023 से शुरू हो चुका है अगर आप भी शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबंधित किसी भी कॉलेज में पीजी कोर्स हेतु एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप आज ही ऑनलाइन आवेदन इस हेतु कर सकते हैं आवेदन कैसे करना है छत्तीसगढ़ कॉलेज पीजी कोर्स के लिए आइए जानते हैं डिटेल से।

PG at Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya, Raigarh

कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय, रायपुर के पत्र क्रमांक 3850 / 1252 / आउशि / सत्र / 2023 दिनांक 01.06.2023 के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 का अकादमिक कैलेण्डर एवं पत्र क्रमांक 2948 / 1253 / आउशि / सम / 2023 दिनांक 01.06.2023 के द्वारा सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश मार्गदर्शिका सिद्धांत जारी किया गया है, जिसके अनुपालन में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातकोत्तर प्रथम में प्रवेश हेतु ऑन-लाइन प्रवेश प्रक्रिया (विश्वविद्यालय के वेबसाइट https://snpv.ac.in पर उपलब्ध ऑन-लाइन पोर्टल लिंक) के अंतर्गत पंजीयन एवं प्रवेश के संबंध में निम्नानुसार समय सारिणी जारी की जाती है:-

पीजी कोर्स का मतलब

  • PG = Post Graduate / स्नातकोत्तर.

यह एक master degree course होता है जिसे की स्नातकोत्तर (Post Graduation) भी कहते हैं . PG full form – Post Graduation है. यह एक प्रकार की डिग्री है जिसे आप graduation की डिग्री पूरी करने के बाद अध्ययन करते हैं, और इसे आमतौर पर उच्च शिक्षा का हिस्सा माना जाता है

स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर हेतु पंजीयन एवं प्रवेश

  • ऑन-लाइन पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ होने की तिथि :- 10 जुलाई 2023
  • ऑन-लाइन माध्यम से प्रवेश हेतु पंजीयन हेतु निर्धारित अंतिम तिथि :- 23 जुलाई 2023
  • महाविद्यालयों द्वारा की प्रथम मेरिट सूची जारी किये जाने की तिथि :- 24 या 25 जुलाई 2023
  • महाविद्यालय द्वारा प्रथम मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि :- 26 जुलाई 2023 तक।

रायगढ़ यूनिवर्सिटी कॉलेज पीजी कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें

दोस्तों अगर आप छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित यूनिवर्सिटी शहीद नंदकुमार पटेल से संबंधित किसी भी कॉलेज में पीजी कोर्स m.a. एमएससी एमकॉम आदि के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं उस पर क्लिक करें और अपना आवेदन फॉर्म आज ही भरें

आवेदन लिंक कॉलेज पीजी कोर्स 

https://www.snpvraigarh.in

नोट :- ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से आप अपना ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं छत्तीसगढ़ के रायगढ़ यूनिवर्सिटी से संबंधित किसी भी कॉलेज में अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।

व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक Touch करें

सीजी कॉलेज बीए फाइनल ईयर रिजल्ट बीएससी फाइनल ईयर, बीकॉम फाइनल ईयर BA रिजल्ट हुआ जारी

 

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close