Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2026आज की ताजा खबरछत्तीसगढ़ जॉब्स 2026 (Chhattisgarh Jobs )

कोरिया आंगनबाड़ी सहायिका के लिए दावा आपत्ति 12 नवम्बर तक आमंत्रित

Claim objections invited for Korea Anganwadi Sahayika till November 12 : एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनहत अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका पद की पूर्ति हेतु मूल्यांकन समिति की बैठक पश्चात् चयनित सूची का प्रकाशन कार्यालय जनपद पंचायत सोनहत एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनहत के सूचना पटल पर चश्या कर दी गई है।

आंगनबाड़ी सहायिका, आंगनबाड़ी केन्द्र चेरवापारा (चन्दहा) के रिक्त पदों पर  दावा आपत्ति के आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु 12 नवंबर 2025 तक नियत किया गया है।

दावा आपत्ति के आवेदन पत्र कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनहत में जमा की जावेगी। दावा आपत्ति के आवेदन पत्र अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालयीन समय एवं दिवस में ही स्वीकार की जावेगी।

Note :- निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात् किसी प्रकार के दावा आपत्ति के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगें।

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close