आज की ताजा खबर

श्याम शिक्षा महाविद्यालय द्वारा किया गया स्वैच्छिक रक्तदान

रवि पटेल – श्याम शिक्षा महाविद्यालय.सक्ती (SHYAM Shiksha Mahavidyalaya )के शिक्षक एवं छात्रों द्वारा 30 जुलाई को हिन्दू धर्म सेना द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शिक्षक एवं छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। संस्था के प्राचार्य डॉ. विनय प्रताप सिंह के निर्देशन एवं जुगल किशोर डनसेना जी की अगुवाई में यह कार्यक्रम सम्पन्न किया गया उक्त आयोजन में सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं को स्वलपाहार, हेलमेट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया,

जिसमें डॉ. विनय प्रताप सिंह (प्राचार्य), अमित कुमार (स.प्रा.), प्रकाश कुमार, लिखेश कुमार, त्रिभूवन सिंह, नंदप्रकाश, सज्जन सूर्यवंशी, रोहित कुमार ,मनिष कुमार नें रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

श्याम शिक्षा महाविद्यालय द्वारा किया गया स्वैच्छिक रक्तदान

दिल से बहुत ही खुशी मिलती है

संस्था के प्राचार्य डॉ. विनय प्रताप सिंह ने वहां उपस्थित लोगों को बताया कि वो नियमित रुप से रक्तदान करते हैं। लेकिन आज इस कार्यक्रम के के जरिए मौका मिला कि सामूहिक रक्तदान में शामिल होकर रक्तदान किए। रक्तदान करने पर दिल से बहुत ही खुशी मिलती है।

हमारा रक्त ना जाने किस जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन रक्षा कर सकता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी लोग मिलजुल कर कार्य करेंगे तभी स्वस्थ समाज और स्वस्थ राज्य का निर्माण होगा।

छत्तीसगढ़ के टॉप नर्सिंग कॉलेज में आइए जानते हैं : अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बारें में

कृतिका पटेल

Editor-in-Chief CG College.in

Related Articles

Back to top button
close